गायब युवक की पुलिस ने लावारिश अवस्था में बरामद की बाइक

-परिजन जता रहे हत्या की आशंका,ससुराल वालों पर आरोप संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज(सुपौल): पुलि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 12:28 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 12:28 AM (IST)
गायब युवक की पुलिस ने लावारिश अवस्था में बरामद की बाइक
गायब युवक की पुलिस ने लावारिश अवस्था में बरामद की बाइक

-परिजन जता रहे हत्या की आशंका,ससुराल वालों पर आरोप

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज(सुपौल): पुलिस के द्वारा ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार की सुबह बाजार क्षेत्र से सटे चिलौनी कतार नदी पुल के पास एक गड्ढे से गायब युवक की बाइक लावारिश हालत में सुपर स्प्लेंडर बीआर 43 सी 9840 को बरामद किया। थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि जांच में बाइक का नंबर गलत पाया गया है। बरामद बाइक का इंजन, चेचिस नंबर की जांच हेतु डीटीओ कार्यालय से संपर्क करते हुए जिले के सभी थानों को बरामद बाइक की जानकारी देने की बात कही गई। लेकिन दूसरी ओर बाइक मालिक के पिता ने स्थानीय थाने में आवदेन देकर पुत्र के सुसराल पक्ष व अपने पुतोहु के दो प्रेमी पर साजिश कर हत्या किए जाने एवं शव को गायब करने का आरोप लगाया है। वहीं युवक के पिता ने ये भी बताया है कि इसी बाइक पर मेरा पुत्र कल घर से निकला था यह बाइक मेरे पड़ोसी संजय कुमार यादव का है। मामला थाना क्षेत्र लहरनिया गांव का है। मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। पिता बच्चू यादव ने कहा है कि मेरा पुत्र संतोष कुमार उम्र करीब 22 वर्ष अपने घर से बराबर दूध बेचने के लिए त्रिवेणीगंज बाजार आया जाया करता था। मंगलवार 8 बजे सुबह दूध लेकर त्रिवेणीगंज बाजार आया जो शाम तक घर नहीं लौटा। तब मैं अपने पुत्र के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने लगा तो मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। बाजार के चाय विक्रेता भूमि सरदार से भी पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल काले रंग पर संतोष कुमार और एक लड़का जो कि दुबला-पतला कद का साकिन बलजोड़ा गांव निवासी प्रवेश कुमार को देखा गया। उन्होंने कहा है कि संतोष कुमार की शादी बलजोड़ा गांव निवासी उपेंद्र यादव की बेटी सोनी कुमारी से हुई है। सोनी के साथ प्रवेश कुमार को अक्सर बाइक पर घूमता फिरता देखा जाता है। उन्होंने पुत्र के ससुराल वालों पर हत्या कर लाश को गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी