भीमशंकर महादेव मंदिर के बढ़ाए जाएंगे आय के श्रोत

संवाद सूत्र, राघोपुर(सुपौल): प्रखंड क्षेत्र के धरहरा भीमशंकर महादेव स्थान में मंगलवार को मं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:51 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 12:51 AM (IST)
भीमशंकर महादेव मंदिर के बढ़ाए जाएंगे आय के श्रोत
भीमशंकर महादेव मंदिर के बढ़ाए जाएंगे आय के श्रोत

संवाद सूत्र, राघोपुर(सुपौल): प्रखंड क्षेत्र के धरहरा भीमशंकर महादेव स्थान में मंगलवार को मंदिर न्यास समिति के पदेन अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर सुभाष कुमार की अध्यक्षता में न्यास समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी दशहरा पूजा को भव्य तरीके से मनाने के लिये पूजा की तैयारी, मूर्ति स्थापना एवं मेला के आयोजन पर विशेष चर्चा की गई। एसडीओ ने कहा कि हिन्दू धर्म में दशहरा पूजा का महात्म्य सदियों से चला आ रहा है। मौके पर मेले में रामलीला, कुश्ती आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। मेला में किसी तरह की भगदड़ नहीं हो इसके लिये सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। बताया कि यहां धरहरा भीमशंकर महादेव के मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिये परिसर में काम करने वाले कर्मी सहित पुजारी एवं अन्य भोलेन्टियर के लिए ड्रेस कोड का होना जरूरी बताया। एसडीओ ने कहा कि हमलोगों का प्रयास रहेगा कि ड्रेस कोड का पालन दशहरा पर्व से ही शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ड्रेस कोड आ जाने से मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को कोई असुविधा महसूस नहीं होगी। ड्रेस कोड रहने से किसी भक्तों को मंदिर कर्मी को ढूंढने में परेशानी नहीं होगी। बताया कि निर्णय लिया गया है कि मंदिर परिसर एवं आसपास के दुकान में बिकने वाले प्रसाद का निर्माण यही के किसी भक्तों के द्वारा या मंदिर कमेटी के द्वारा करवाया जाय और उसपर बाबा भीमशंकर महादेव का नाम लिखा हो। बताया कि इस तरह के व्यवस्था से मंदिर सहित यहां के लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा और प्रचार प्रसार भी होगा। साथ ही बताया कि बाबा भीमशंकर सहित अन्य देवी देवता पर चढ़ने वाले प्रसाद बेलपत्र पुष्प और गंगाजल आदि को अब बर्बाद नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे मंदिर कमेटी के द्वारा वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जाएगा और यह वर्मी कम्पोस्ट बाबा भीमशंकर वर्मी कम्पोस्ट के नाम से मार्केट में बेचा जाएगा। जो अत्यधिक ही उपजाऊ कम्पोस्ट की श्रेणी में आएगा। वहीं उन्होंने मंदिर न्यास कमेटी के सचिव को हर वर्ष प्रत्येक 6 माह पर लेखा जोखा तैयार कर लेखा जोखा देने और उसे सार्वजनिक करने का निर्देश दिया। साथ ही जानकारी देते बताया कि मंदिर परिसर में लगने वाली हाट की बंदोबस्ती कर दी गई है जो आगामी 6 माह (1 अक्टूबर से 31 मार्च) तक के लिए रहेगा। बताया कि बंदोबस्ती 2 लाख 32 हजार में किया गया है। अन्य स्त्रोतों से मंदिर के आय बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। मौके पर सीओ जगन्नाथ चौधरी, दीपक चौधरी, विजय ठाकुर, रामलखन मंडल, ¨बदेश्वरी यादव, सुरेंद्र चौधरी, शिवू राम, भागवत प्रसाद यादव, वीरेंद्र चौधरी, रामचंद्र शर्मा, नरेंद्र प्रसाद यादव, राजेश कुमार यादव, जय प्रकाश यादव, राजेन्द्र राम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी