बारिश से नारकीय बना हाल, स्कूल के बच्चे दिखे बेहाल

किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं बिहार किशोर न्याय नियमावली 2017 के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन स्थानीय आरके पैलेस में किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई सुपौल द्वारा आयोजित एवं भगवान जी पाठक के संचालन में इस प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र पांडेय जिलाधिकारी महेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुपौल नवीन ठाकुर प्रधान मजिस्ट्रेट सुपौल विवेक कुमार मिश्रा सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई राखी कुमारी आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 12:49 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 12:49 AM (IST)
बारिश से नारकीय बना हाल, स्कूल के बच्चे दिखे बेहाल
बारिश से नारकीय बना हाल, स्कूल के बच्चे दिखे बेहाल

संवाद सहयोगी, निर्मली(सुपौल): मंगलवार की रात से हो रही मूसलाधार बारिश को लेकर नगर के सड़क मार्ग एवं कई वार्ड के लोगों के घरों में बारिश का पानी लग गया है। बुधवार को विद्यालय जाने के लिए बच्चों एवं शिक्षकों को करीब एक से डेढ़ फीट पानी से होकर विद्यालय जाना पड़ा। पानी को लेकर अधिकांश बच्चे विद्यालय नहीं गए। कई विद्यालयों में मध्याह्न भोजन भी बंद रहा। मध्याह्न भोजन बंद रहने की शिकायत अभिभावकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की। अभिभावकों की शिकायत पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार बीआरसी में कार्यरत बीआरपी के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। बीआरपी को भी विद्यालय जाने में पानी से होकर गुजरना पड़ा। पूछने पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवजी मंडल ने बताया कि बारिश को लेकर विद्यालयों में बुधवार को बच्चों की संख्या में कमी रही है। वही्र मध्याह्न भोजन नहीं बनाने वाले विद्यालय प्रधान से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।

chat bot
आपका साथी