पेड़ से जा टकराया मैजिक, आधा दर्जन सवार हुए जख्मी

संसू पिपरा: पिपरा-वीरपुर पथ एनएच 106 कमलपुर के समीप मंगलवार को मैजिक चालक का संतुलन खो ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 12:31 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:31 AM (IST)
पेड़ से जा टकराया मैजिक, आधा दर्जन सवार हुए जख्मी
पेड़ से जा टकराया मैजिक, आधा दर्जन सवार हुए जख्मी

संसू पिपरा: पिपरा-वीरपुर पथ एनएच 106 कमलपुर के समीप मंगलवार को मैजिक चालक का संतुलन खो जाने से पेड़ से टकराकर पलट गया। उस पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिसे पिपरा स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्रथम उपचार कर बेहतर इलाज हेतु मधेपुरा रेफर कर दिया। जिसमें दो की हालत ¨चताजनक बनी हुई थी। जानकारी अनुसार चिती पंचायत के चिकनोटवा वार्ड नंबर 5 घैलाढ़ मधेपुरा के कई लोग विश्वकर्मा पूजा देखने कटैया बराज मैजिक गाड़ी से गये थे। लौटने के क्रम मे कमलपुर के समीप चालक का संतुलन खो जाने से मैजिक एक पेड़ से जा टकराया और पलट गया। जिसमें सवार चिकनोटा निवासी रमीया देवी, अनिता देवी, कंचन देवी, दयाल यादव, प्रमोद कुमार, प्रकाश यादव, ज्योती कुमारी, नवीन कुमार घायल हो गये। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पिपरा स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्रथम उपचार कर सभी घायलों को बेहतर इलाज हेतु मधेपुरा रेफर कर दिया। जिसमें प्रकाश यादव एवं प्रमोद कुमार की स्थिति ¨चताजनक बनी हुई थी।

chat bot
आपका साथी