पीड़ित मानवता की सेवा कर भाजपा ने मनाया पीएम का जन्मदिवस

-पीएम के जन्मदिन के अवसर पर विधायक के सौजन्य से लगा निश्शुल्क जांच शिविर फोटो फाइल नंबर-1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 04:42 PM (IST)
पीड़ित मानवता की सेवा कर भाजपा ने मनाया पीएम का जन्मदिवस
पीड़ित मानवता की सेवा कर भाजपा ने मनाया पीएम का जन्मदिवस

-पीएम के जन्मदिन के अवसर पर विधायक के सौजन्य से लगा निश्शुल्क जांच शिविर

फोटो फाइल नंबर-18एसयूपी-13,14

संवाद सूत्र, छातापुर(सुपौल): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 68 वें जन्म दिवस पर स्थानीय विधायक नीरज कुमार ¨सह बबलू ने प्रखंड क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत स्थित कस्तूरबा विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें कोशी प्रमंडल के प्रख्यात चिकित्सक के द्वारा मुफ्त जांच किया गया। जांच शिविर में शल्य चिकित्सक डॉ. गोपाल नारायण ¨सह, डॉ. त्रिभुवन कुमार ¨सह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. कन्हैया प्रसाद ¨सह, डॉ. आईडी ¨सह, डॉ. रंजय ¨सह, डॉ. शान्ति भूषण, डॉ विनय भूषण ¨सह, छातापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसएम चौधरी, डॉ. ललन ठाकुर, डॉ. शंकर कुमार, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. श्रवण कुमार के द्वारा जांच किया गया। शिविर पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न पांच बजे तक चला। जिसमें लगभग 1200 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच शिविर में दर्जनों असाध्य रोग से ग्रसित रोगियों के सम्पूर्ण जांच की जिम्मेवारी विधायक ने ली। जांच शिविर में विधायक प्रत्येक रोगियों से मिलकर जांच की पूछताछ करते दिखे।मौके पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और सुविधा पहुंचाने की है। उनका नारा ही स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का है। पीडित मानवता की सेवा ही प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की सच्ची शुभकामना होगी। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के शुभ अवसर इस शिविर को लेकर प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के माहौल देखा गया। शिविर में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के लम्बी आयु की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष रामकुमार राय ने की। मौके पर विधायक प्रतिनिधि राघवेन्द्र झा राघव, भाजपा मंडल सुशील कर्ण, भाजपा नेता शालिग्राम पाण्डेय, शंकर सहनी, रमेश मुखिया, विधानसभा प्रभारी बैद्यनाथ भगत सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की सफलता के लिये अपना योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी