पीएम आवास योजना में 1717 लाभुक पाए गए फर्जी

-कोट -अभी तक में 1717 लाभुकों को चिन्हित किया गया है। उनके नाम प्राथमिकी सूची से हटाए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 12:14 AM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 12:14 AM (IST)
पीएम आवास योजना में 1717 लाभुक पाए गए फर्जी
पीएम आवास योजना में 1717 लाभुक पाए गए फर्जी

-कोट

-अभी तक में 1717 लाभुकों को चिन्हित किया गया है। उनके नाम प्राथमिकी सूची से हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है। योजना में किसी तरह की लापरवाही व गड़बड़ी बरतने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

विश्वजीत हेनरी

निदेशक, डीआरडीए

-------------------------

जागरण संवाददाता, सुपौल: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सुपौल जिले में विभिन्न वित्तीय वर्षो में ग्यारह प्रखंड के अंतर्गत 24434 लाभुकों को आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों के लिए मानकों को निर्धारित किया गया। मानकों पर खड़ा उतरने वाले लाभुकों को ही इस योजना का लाभ दिया जाना है। लेकिन प्रखंड स्तरीय गठित पदाधिकारियों की जांच के दौरान ऐसे अपात्र लाभुक सामने आए हैं जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए। वे भी फर्जीवाड़ा कर प्राथमिकी सूची में अपना नाम अंकित करा लिए हैं। जांच के क्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों में ऐसे 1717 लाभुक को चिन्हित किया गया है जिनका नाम प्रतीक्षा सूची में शामिल है। परन्तु वे आवास लेने के लिए निर्धारित मानक पर खरा नहीं उतर रहा है। फिलहाल ऐसे लाभुकों का नाम सूची से हटाने के लिए जिला स्तर पर जोरशोर से कार्रवाई की जा रही है। डीआरडीए कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे फर्जी लाभुकों की संख्या अभी और बढ़ने की संभावना है। ऐसे अपात्र लोगों के स्थान पर पात्र लाभुकों का चयन कर उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। ताकि पूरी पारदर्शिता के साथ इस योजना का लाभ पात्र लाभुकों को मिल सके।

-------------------------

प्रखंडवार चिन्हित किए गए अपात्र लाभुकों की संख्या

-प्रखंड का नाम------------अपात्र लाभुकों की संख्या

-बसंतपुर------------------112

-छातापुर------------------0

-किशनपुर-----------------314

-मरौना--------------------0

-निर्मली-------------------0

-पिपरा--------------------343

-प्रतापगंज------------------718

-राघोपुर-------------------0

-सरायगढ़------------------203

-सुपौल--------------------0

-त्रिवेणीगंज------------------27

chat bot
आपका साथी