दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

जागरण संवाददाता, सुपौल: आयुष्मान भारत योजना के तहत सुपौल जिले के दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Aug 2018 12:07 AM (IST) Updated:Wed, 08 Aug 2018 12:07 AM (IST)
दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

जागरण संवाददाता, सुपौल: आयुष्मान भारत योजना के तहत सुपौल जिले के दो अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनेंगे। ये अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड के लौकहा और निर्मली प्रखंड का कुनौली है। दोनों अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा की दिशा में काफी सहूलियत होगी और इलाज के लिए बड़े अस्पतालों की दौड़ लगाने से निजात मिलेगी। मालूम हो कि जन मानस के निकट बेहतर एवं विस्तारित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में अवस्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को चरणबद्ध तरीके से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को विकसित करने की योजना है। इस योजना के पहले चरण में सुपौल जिले के उक्त दोनों अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का चयन किया गया है।

-----------------------------------

रहेंगे लैब टेक्निशियन व फर्मासिस्ट

लौकहा व कुनौली अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदले जाने के बाद यहां कम से कम एक एमबीबीएस चिकित्सक रहेंगे। इसके अलावा एक स्टाफ नर्स, दो एएनएम, एक लैब टेक्निशियन, एक फर्मासिस्ट व एक एलएचभी प्रतिनियुक्त होंगे। इसके अलावा यहां कई प्रकार की अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। यहां मातृ स्वास्थ्य देखभाल, परामर्श एवं सामान्य प्रसव की सेवाएं, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं, बाल्यावस्था एवं किशोर स्वास्थ्य परामर्श एवं सेवाएं, परिवार नियोजन परामर्श एवं गर्भ निरोधक सेवाएं, राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अनुसार संचारी रोगों का प्रबंधन, संचारी रोग, वाह्यरोगी विभाग संबंधी सेवाएं, गैर संचारी रोगों की खोज, जांच एवं टीबी, कुष्ठ रोगों के सामान्य प्रबंधन की व्यवस्था रहेगी।

------------------------------------------

नेत्र, कान, नाक व गला की होगी जांच

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में नेत्र, कान, नाक व गला से संबंधित बीमारियों की जांच एवं सामान्य प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की जांच एवं सामान्य प्रबंधन, दंत देखभाल से संबंधित सामान्य सेवाएं, सामान्य वृद्धावस्था स्वास्थ्य देखभाल व सामान्य आपातकालीन सेवाएं होगी। इसके अलावा स्वच्छ पेयजल की सुविधा, मरीज व परिजन के लिए शौचालय की सुविधा, सामान्य प्रयोगशाला जहां रक्त, मूत्र व बलगम की होगी जांच, अनिवार्य दवाओं की उपलब्धता एवं टेलीकॉन्फ्रें¨सग द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श की सुविधा होगी।

chat bot
आपका साथी