ऑटो पलटा, आधा दर्जन स्कूली छात्राएं हुईं जख्मी

संवाद सूत्र, छातापुर(सुपौल): भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर मील चौक के निकट मंगलवार को ऑट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 12:28 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:28 AM (IST)
ऑटो पलटा, आधा दर्जन स्कूली छात्राएं हुईं जख्मी
ऑटो पलटा, आधा दर्जन स्कूली छात्राएं हुईं जख्मी

संवाद सूत्र, छातापुर(सुपौल): भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर मील चौक के निकट मंगलवार को ऑटो पलट जाने से आधा दर्जन स्कूली छात्राअएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। सभी छात्रा प्रखंड के हरिहरपुर माध्यमिक उच्च विद्यालय से परीक्षा का फॉर्म भरकर घर लौट रही थी। चश्मदीदों की मानें तो मील चौक के निकट सामने से रोड क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के क्रम में स्कूली छात्राओं से लदी ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वह दायीं ओर पलटी खा गयी। घटना में सभी छात्राओं को गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने जख्मी छात्राओं को तत्काल बिठाकर पानी वगैरह पिलाया तथा उनके परिजनों को घटना की सूचना दी। स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में दूसरे ऑटो पर बिठाकर जख्मी छात्राओं को इलाज हेतु ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार ऑटो चालक शराब के नशे में धुत्त था। लिहाजा उसे स्पीड का अंदाजा नहीं रहा और मील चौक के निकट सड़क पर टर्निंग पॉइंट होने की वजह से उसने अपना संतुलन खो दिया। गनीमत रहा की सभी बच्चियां सामने से आ रही ट्रक के नीचे दबने से बच गई वरना कुछ भी अनर्थ हो सकता था। लोगों की मानें तो भीमपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण व बिक्री का धंधा इन दिनों बेखौफ चल रहा है। आसपास के लोगो के अलावा सीमावर्ती अररिया जिले के पियक्कड़ों का जमावड़ा भी अक्सर यहां चौक-चौराहों पर देखा जाता है।

chat bot
आपका साथी