खेल समाज में जोड़ने का करता है अवसर प्रदान : बबलू

भीमनगर(सुपौल),संवाद सूत्र: छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू की उदघोषणा के बाद आठ दिनों से चला

By Edited By: Publish:Wed, 21 Jan 2015 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jan 2015 06:55 PM (IST)
खेल समाज में जोड़ने का करता है अवसर प्रदान : बबलू

भीमनगर(सुपौल),संवाद सूत्र:

छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू की उदघोषणा के बाद आठ दिनों से चला रहा स्व. योगेश सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हो गया। जिसमें फाइनल में पहुंचे स्टार टाउन कोसी क्लब सहरसा और फारबिसगंज के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहरसा टीम ने 151 रन बना कर 152 रन का लक्ष्य फारबिसगंज के टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए फारबिसगंज की टीम कुल 140 रन बनाकर11 रन से हार गयी। मैन आफ द मैच नीरज कुमार सहरसा। मैन आफ द सीरीज गुललू अहमद भीमनगर घोषित किये गये। स्व. योगेश सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 14.01.2015 को हुआ जिसमें कुल मिला कर सात मैच खेले गये और नेपाल की टीम समेत कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रहे विधायक बबलू सिंह ने आयोजन समिति का धन्यवाद व फाइनल में खेले गये दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल समाज में जोड़ने का अवसर प्रदान करता है। इससे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं का कमी नहीं है। सरकार खेल के प्रति उदासीन है। अन्यथा बिहार से भी नेशनल और इंटर नेशनल खिलाड़ी हो सकते हैं। लेकिन इस बावत उन्हें उचित सुविधा मुहैया नहीं करा रही है। सरकार की घोषणाओं में पंचायत स्तर पर स्टेडियम बनाने की बात कही गयी। लेकिन यहां प्रखंड अनुमंडल जिला तो क्या कमीश्नरी में भी अच्छे स्टेडियम की कमी है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं नौकरी देने की आवश्यकता है। ताकि आगे चल कर उन्हें भुखमरी का सामना न करना पड़े। कम से कम जिला टॉपर खिलाड़ी को नौकरी दी जानी चाहिए जिसे खेल प्रति युवाओं का आकर्षण बना रहे। बाद में स्थानीय मुखिया के आग्रह पर विधायक श्री सिंह ने योगेश सिंह के नाम पर क्लब बनाने की घोषणा कर डाली। मैच में विनर सहरसा रनर फारबिसगंज घोषित किये गये। निर्णायक की भूमिका में शेख अब्दुलाह, मनोज गुप्ता, पिंटु झा थे वही उद्दघोषक विनोद कुमार, बिरेन्द्र कर्ण, धीरेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार ठाकुर और विकाश कुमार रहे। भीमनगर टीम के अच्छी प्रतिभा के स्वरुप संजीव कुमार ठाकुर ने टीम को संयुक्त रुप से जर्सी भेंट की स्थानीय विधायक के साथ वीरपुर नगर अध्यक्ष गोपाल आचार्य, विनोद मेहता, दिलीप साह, रवि सिंह, बबन सिंह, ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार नेपालएफएम के मिकाइल आलम पूरे मैच तक बने रहे।

chat bot
आपका साथी