अनिद्रा, तनाव व क्रोध का आध्यात्मिकता ही है निदान

सुपौल,जागरण संवाददाता:राजयोग द्वारा अनिद्रा, तनाव एवं क्रोध प्रबंधन पर एक कार्यशाला का आयोजन प्रजापि

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 07:12 PM (IST)
अनिद्रा, तनाव व क्रोध का आध्यात्मिकता ही है निदान

सुपौल,जागरण संवाददाता:राजयोग द्वारा अनिद्रा, तनाव एवं क्रोध प्रबंधन पर एक कार्यशाला का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा मंगलवार को जिला परिषद के सभागार में किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी की अध्यक्षता में कार्यशाला सह प्रशिक्षण की शुरूआत की गई। केशव अग्रवाल ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था का संक्षिप्त परिचय कराया तथा उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षक ब्रह्माकुमार गिरीश ने विषय वस्तु पर व्यापक रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि क्रोध, तनाव सारी बाहय एवं अंदरूनी समस्याओं की जननी है। सफेद पहन लेने से लोग आध्यात्मिक नहीं हो जाते। युद्ध से शांति स्थापित नहीं हो सकती। इंसान ने कई गुना खर्च किया बीमारियों से जीतने के लिये। लेकिन क्या हम बीमारियों पर जीत हासिल कर सके? हमारी विरल व आरामदेह जीवनशैली बीमारियों की मूल वजह है। विज्ञान बीमारियों पर काबू नहीं कर सकता है। आध्यात्मिकता ही इसका निदान है। एक स्वस्थ प्रज्ज्वलित व प्रफुल्लित मन से दुनिया में बदलाव लाया जा सकता है। कार्यशाला सह प्रशिक्षण में सेवा केन्द्र संचालिका बीके शालिनी, बीके भाष्कर, श्रीमति अनामिका उपाध्याय, अधिवक्ता हेमकांत झा, युगेश्वर मंडल, सुधीर झा, विरेन्द्र झा बच्चन, विनय भूषण सिंह, डा. दीपिका कुमारी, डा. राजा राम गुप्ता, विश्वसचन्द्र मिश्र, मातादीन अग्रवाल, सुब्रत मुखर्जी, युगल किशोर अग्रवाल, पवन अग्रवाल, बीके मुकेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी