नाटकीय घटनाक्रम में पुलिस ने किया लड़की बरामद

छातापुर(सुपौल),संवाद सूत्र: पंजाब प्रान्त के जालन्धर शहर से विगत दिनों प्रेम प्रसंग में भगा कर लाई ग

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 10:52 PM (IST)
नाटकीय घटनाक्रम में पुलिस ने किया लड़की बरामद

छातापुर(सुपौल),संवाद सूत्र: पंजाब प्रान्त के जालन्धर शहर से विगत दिनों प्रेम प्रसंग में भगा कर लाई गयी युवती अलीशा उर्फ गीता को भीमपुर पुलिस ने शनिवार प्रात: एक नाटकीय घटनाक्रम में अररिया सीमा क्षेत्र के करीब सुरसर धार के निकट से बरामद कर लिया। इसके साथ ही एक हाई वोल्टेज ड्रामा का पटाक्षेप हो गया। गौरतलब है कि चापी छत्तीसगढ),जिला-अजगीर

निवासी सुन्दर शर्मा की पुत्री अलीशा विगत 26 अक्टूबर को भीमपुर वार्ड 8 निवासी बबलू कामत के साथ जालन्धर से फरार हो गई थी। घटना को ले अलीशा की मा द्वारा जालन्धर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए

आरोपी बबलू कामत के उपर अपनी पुत्री को जबरन बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। विगत 31 अक्टूबर को अलीशा की मा जालन्धर पुलिस के साथ उसकी खोज में भीमपुर पहुंची थी परन्तु इस बीच मौके का फायदा उठाकर वे यहा से भाग निकले। अलीशा की मा द्वारा घटना को ले स्थानीय सासद श्रीमति रंजीत रंजन समेत पुलिस अधीक्षक सुपौल के पास गुहार लगाते हुए मदद मागी गई थी। पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आयी भीमपुर पुलिस द्वारा बबलू के परिजनों पर दवाब बनाते हुए अलीशा की बरामदगी हेतु लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जाती रही,परन्तु उन्हें सफलता नही मिल पाई। अलीशा की सकुशल बरामदगी भीमपुर पुलिस के लिए एक चुनौती बनी थी। इस बीच भीमपुर पुलिस द्वारा स्थानीय मुखिया पति कृत्यानन्द मंडल समेत अन्य दो लोगों के खिलाफ अलीशा को भगा दिये जाने का आरोप लगाते हुए

प्राथमिकी भी दर्ज की गई। शनिवार प्रात: पुलिस को किसी मुखबिर के माध्यम से अलीशा के सुरसर धार के समीप होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत

में ले लिया। पुलिस को दिये बयान में अलीशा ने स्वीकार किया कि वह बालिग है तथा अपनी मर्जी से बबलू कामैत के साथ शादी कर घर से फरार हुई। यह पूछे जाने पर कि वह इस दरम्यान कहा थी उसने बताया कि वह बबलू के किसी रिश्तेदार के यहा नेपाल में रह रही थी परन्तु उन्हें जब

पुलिस द्वारा अपने परिजनों को परेशान किये जाने की बात पता

चली तो वह स्वयं हाजिर होने चली आई। यह भी बताया कि उसने बबलू के साथ जीने मरने की कसम खायी है और उसकी पहली पत्नी के साथ यहीं रहना चाहती है। थानाध्यक्ष शिवशकर कुमार ने बताया कि पुलिस की लगातार दबिश के चलते आरोपी ने अलीशा को शनिवार सुबह मुक्त

कर दिया। युवती के बरामदगी की सूचना जालन्धर पुलिस को दूरभाष के माध्यम से दे दी गई है। जब तक वे नहीं पहुंचते युवती को सुपौल अल्पावास गृह में रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी