सड़क दुर्घटना में तीन घायल

सरायगढ़: एनएच 57 पर चिकनी गांव के समीप शनिवार कीसंध्या एक मैजिक मोटर साइकिल से टकरा गया। जिससे तीन

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 05:23 PM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 05:23 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में तीन घायल

सरायगढ़: एनएच 57 पर चिकनी गांव के समीप शनिवार कीसंध्या एक मैजिक मोटर साइकिल से टकरा गया। जिससे तीन लोग जख्मी हो गये। जख्मी का इलाज पीएचसी भपटियाही में कराया जा रहा है। जानकारी अनुसार चिकनी गांव के सुभाष यादव एनएच के बगल में मोटर साइकिल लेकर खड़े थे। तभी सिमराही से निर्मली की ओर जा रहे एक मैजिक ने उन्हें ठोकर मार दिया। मैजिक पर एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे। इस घटना में सुभाष यादव, महेश यादव तथा निर्मला देवी जख्मी हो गये। तीनो को इलाज के लिए पीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया गया। घटना में मैजिक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। समाचार प्रेषण तक घायलों का इलाज चल रहा था।

chat bot
आपका साथी