अनुमंडलीय अस्पताल की माग को लेकर धरना जारी

वीरपुर(सुपौल),संवाद सहयोगी: अनुमंडलीय अस्पताल की माग को लेकर चल रहे आंदोलन में नित नये लोग जुड़ते

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 05:22 PM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 05:22 PM (IST)
अनुमंडलीय अस्पताल की माग को लेकर धरना जारी

वीरपुर(सुपौल),संवाद सहयोगी:

अनुमंडलीय अस्पताल की माग को लेकर चल रहे आंदोलन में नित नये लोग जुड़ते जा रहे हैं और आंदोलन को तेज गति देने और अपनी माग को अमलीजामा पहनाने को लेकर लोग एकजुट हो रहे हैं। धरना-प्रदर्शन का आज 16वां दिन था। शनिवार को संस्कृत निर्मली पंचायत के मुखिया जयकृष्ण झा के नेतृत्व में लगभग दो दर्जनों से उपर लोग इसमें शामिल हुए। रविवार को दिन के 10 बजे से धरना-प्रदर्शन एवं 2 बजे से हल्ला बोल रैली का आयोजन आंदोलन समिति द्वारा किये जाने की सूचना है। जिसमें इसे जन आदोलन व महाधरना का रुप देकर सरकार को जगाने का काम किया जाएगा। 16वें दिन के अनशन धरना प्रदर्शन के मौके पर धरनार्थियों में जयकृष्ण झा, रामदेव मेहता, अलख नारायण झा, प्रभु नारायण झा, नीलकमल झा, राम लखन मेहता, काशीनाथ झा, प्रकाश झा, रामदेव चौपाल, उचित राम मेहता, देव नारायण मेहता, श्याम झा, त्रिवेणी शर्मा , अनुरंजन कुमार, मानकेश्वर पासवान , रमेश सादा, प्रमोद पासवान, महानन्द पासवान, लड्डू पासवान, विनोद पासवान, सवूरी पासवान, कमल पासवान आदि मौजूद थे। साथ में आंदोलन समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी