सदर अस्पताल: ड्यूटी पर नहीं मिली महिला चिकित्सक

सुपौल, जागरण संवाददाता:मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात नहीं मिली महिला चिकित्सक। मामला तब प्रकाश में आया

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 06:35 PM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 06:35 PM (IST)
सदर अस्पताल: ड्यूटी पर नहीं मिली महिला चिकित्सक

सुपौल, जागरण संवाददाता:मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात नहीं मिली महिला चिकित्सक। मामला तब प्रकाश में आया जब सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह एक महिला को इलाज कराने करीब 9 बजे सुबह अस्पताल पहुंचे। आउटडोर, इमरजेंसी में महिला चिकित्सक को खोजने के बाद जब कोई नहीं दिखाई दिया, तो श्री सिंह ने सिविल सर्जन व अस्पताल उपाधीक्षक को इसकी सूचना दी। दोनों पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया जाता रहा कि थोड़ी देर में चिकित्सक आ जाएंगे। घंटों इंतजार करने के बाद जब कोई महिला चिकित्सक नहीं आई तो श्री सिंह ने इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी से की। जिलाधिकारी से शिकायत के बात की भनक लगते ही दोनों अधिकारी महिला चिकित्सक रीता महतो को पहुंचने को कहा। श्रीमति महतो पहले यह कह कर इलाज करने से कतराने लगी कि उनकी ड्यूटी अभी आउटडोर में है। जबकि मरीज इमरजेंसी के लायक थी। काफ मान मनौव्वल के बाद वो इलाज करने लगी। इतने में जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता आपदा अरूण प्रकाश सदर अस्पताल पहुंचे और कुछ ही देर में निकल गए। कुछ ही देर के बाद अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल भी अस्पताल निरीक्षण को पहुंचे। कुव्यवस्था के बाबत जब उपाधीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यहां कुल 19 नर्स पदस्थापित हैं। जिसमें से कुछ को अन्यत्र पदस्थापित किया गया है। पर्व का दिन है, अधिकांश नर्स छुट्टी पर है। आज सिर्फ दो नर्स ही ड्यूटी पर है। यह पूछने पर कि आज किस डाक्टर की ड्यूटी है। उनका चार्ट मांगने पर वे कतराने लगे। सिर्फ मौखिक रूप से कुछ चिकित्सकों का नाम बतलाया।

------------------

- कोट

दो चिकित्सक ड्यूटी से गायब थे। जांच प्रतिवेदन डीएम को सौंप दी गई है।

अरूण प्रकाश

अपर समाहर्ता आपदा

------------------

- कोट

- निरीक्षण के क्रम में एक महिला चिकित्सक रीता महतो ड्यूटी से गायब पाई गई। बांकी सभी चिकित्सक उपस्थित थे।

विमल कुमार मंडल

अनुमंडल पदाधिकारी

chat bot
आपका साथी