विधान पार्षद के घर पहुंच पूर्व मुख्यमंत्री ने वर वधू को दी मुबारकबाद

सुपौल, जागरण संवाददाता: विधान पार्षद हारूण रसीद के पुत्र के निकाह के बाद आयोजित भोज में शनिवार की रा

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 06:31 PM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 06:31 PM (IST)
विधान पार्षद के घर पहुंच पूर्व मुख्यमंत्री ने वर वधू को दी मुबारकबाद

सुपौल, जागरण संवाददाता: विधान पार्षद हारूण रसीद के पुत्र के निकाह के बाद आयोजित भोज में शनिवार की रात सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत कर वर वधू को मुबारकबाद दी। 35 गाड़ियों के काफिले के साथ रात्रि 9.32 बजे विधान पार्षद के आवास पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, मंत्री पीके शाही, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव आदि भी थे। आयोजित भोज में शिरकत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम के लिए जिला अतिथि गृह चले गए। जिला अतिथि गृह में स्थानीय नेताओं के भी आने-जाने पर पाबंदी दिखी। सुबह टीईटी-एसटीईटी अभ्यर्थी संघ, किसान सलाहकार संघ के प्रतिनिधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री से मिल कर ज्ञापन सौंपने की इच्छा जाहिर की। किन्तु उन्हें अनुमति नहीं मिली। सुबह लगभग 10 बजे पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला नाश्ते के लिए विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव के सुपौल स्थित आवास पर पहुंचा। नाश्ते के बाद अररिया जाने के लिए जब पूर्व मुख्यमंत्री विधायक के आवास से निकले तो टीईटी-एसटीईटी अभ्यर्थी संघ व किसान सलाहकार संघ के प्रतिनिधियों ने अपना-अपना ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा तथा नीतीश कुमार जिंदाबाद, विजेन्द्र यादव जिंदाबाद आदि नारे लगाए। मौके पर विधान पार्षद हारूण रसीद, जदयू जिलाध्यक्ष रामविलास कामत, जगदीश प्रसाद यादव, युगल किशोर अग्रवाल, अमर कुमार चौधरी, ओम प्रकाश यादव, प्रवीण सिंह गुंजन, कलानंद झा, अक्षय झा, निर्धन पासवान, रंधीर सिंह राणा सहित काफी तादाद में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी