हुजूर ! न बिजली का पोल गड़ा और न ही मिला तार

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 05:53 PM (IST)
हुजूर ! न बिजली का पोल गड़ा और न ही मिला तार

सुपौल, जागरण संवाददाता : जिलाधिकारी के कार्यालय वेश्म में गुरूवार को आयोजित जनता दरबार में फरियादियों ने अपनी-अपनी गुहार लगाई। दरबार में कुल 139 मामले आए। जिसमें 13 मामलों पर त्वरित कार्रवाई की गई। आसनपुर कुपहा किशनपुर से आई सुमित्रा देवी ने इंदिरा आवास देने की गुहार लगाई। बोली कि मैं गरीब हूं और मैने अपने नाम से पूर्व से इंदिरा आवास नहीं है। बीडीओ किशनपुर को कार्रवाई के लिए कहा गया। सुखासन किशनपुर से आए शिव नारायण यादव ने रजिस्ट्री रोकने की गुहार लगाई। बोले कि मेरा छोटा भाई राजेश यादव एवं मुकेश यादव पिता जी को बहला कर मेरे हिस्से की भी जमीन बेचना चाहता है। जबकि गांव के पंचों द्वारा पिता जी की संपत्ति तीन भागों में बांटी गई है और आपसी बंटवारा कर दाखिल खारिज के लिए अंचलाधिकारी किशनपुर के पास भेजा गया है। वहीं अमहा तेतराही से आए फरियादियों ने बिजली विभाग की शिकायत की। बताया कि ग्राम पंचायत अमहा टोला तेतराही वार्ड नंबर 2 में हमलोग रहते हैं और लगभग दस वर्षो से हम लोग बिजली के उपभोक्ता हैं। बिजली विभाग द्वारा बिल भेजा जाता है और हमलोग भुगतान भी किया करते हैं। किन्तु अब तक विभाग द्वारा न तो खंभा ही गाड़ा गया है और न तो बिजली का तार ही दिया गया है। हम लोगों बिजली विभाग को कई बार आवेदन दिया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके अतिरिक्त दरबार में इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, कन्या विवाह योजना आदि से संबंधित मामले आए। फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद जिलाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान ने मामले के निष्पादन के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए।

chat bot
आपका साथी