विकास के मुद्दे को ले सड़क पर उतरे ग्रामीण

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 06:27 PM (IST)
विकास के मुद्दे को ले सड़क पर उतरे ग्रामीण

मरौना(सुपौल),संवाद सूत्र: थाना क्षेत्र स्थित रतहो पुल के समीप सिराजपुर गाव के सैकड़ों लोगों ने निर्मली-मरौना मुख्य मार्ग को पाच घटा से अधिक समय तक जाम रखा। इससे इस मार्ग में यातायात सेवा पूरी तरह बाधित रही। जाम स्थल के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार घटो खड़ी रही। जानकारी अनुसार मरौना दक्षिण पंचायत के सिराजपुर गाव में विभिन्न विकासात्मक कार्यो में पंचायत के जनप्रतिनिधि द्वारा अनदेखी किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने एकजूट होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि इस गाव में पंचायत के मुखिया के द्वारा बिजली, सड़क आदि योजना मद में घोर लापरवाही बरती गयी है। इस कारण इस गाव में विभिन्न विकासात्मक कार्य अधर में है। जाम की खबर पर पहुंचे मरौना बीडीओ कुन्दन प्रसाद, सीओ अवध किशोर ठाकुर, थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव आदि ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया। घटो समझाने-बुझाने एवं आश्वासन दिये जाने उपरात जाम हटाया जा सका। लगभग 5 घटा से अधिक समय बाद यातायात बहाल हो सकी। बीडीओ ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों से एक आवेदन लिया गया है। आवेदन के आधार पर मामले की जाच की जाएगी। गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी