छात्र ठीक करेंगे तीन काम, प्रवेश, परीक्षा और परिणाम

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 06:39 PM (IST)
छात्र ठीक करेंगे तीन काम, प्रवेश, परीक्षा और परिणाम

सुपौल, जागरण संवाददाता:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकत्र्ताओं द्वारा शनिवार की शाम जिला मुख्यालय में शिक्षा बचाओ मार्च निकाला गया। मार्च में सात जिले से आए छात्र शामिल थे। स्थानीय राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कालेज परिसर से निकल कर परिषद के कार्यकत्र्ताओं ने शहर से विभिन्न मार्गो से गुजरा। मार्च के दौरान छात्र ठीक करेंगे तीन काम, प्रवेश परीक्षा और परिणाम, शिक्षा का व्यापारीकरण बंद करो, राजनीति के चंगुल से शिक्षा को आजाद करो, छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति आदि नारे लगा रहे थे। शहर भ्रमण के पश्चात पुन: कार्यकत्र्ता उक्त कालेज पहुंचे और एक सभा का आयोजन किया। सभा को संगठन के प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने संबोधित करते कहा कि सितम्बर माह से बिहार की शिक्षा को बचाने के लिए व्यापक संघर्ष की जाएगी। इसकी शुरुआत महाविद्यालय स्तर से की जाएगी। विश्वविद्यालय संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार व विभाग संयोजक राहुल यादव ने कहा कि मंडल विश्वविद्यालय में पीजी एंव बीएड के छात्रों की समस्या, महाविद्यालय में अराजकता सहित अन्य समस्याओं के खिलाफ अगस्त से संघर्ष की शुरुआत की जाएगी। मौके पर प्रो.कामाख्या नारायण सिंह, राम कुमार कर्ण, धनरंजन कुमार, सुमन कुमार, अनमोल कुमार, आदित्य कौशिक, चंचल, दीपक, कैलाश, सुमन, अनुज सहित काफी संख्या में कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी