राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण

जासं, सिवान : नगर के महादेवा स्थित जिला शिक्षा कार्यालय परिसर के सभागार में शुक्रवार को रा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 03:05 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 03:05 AM (IST)
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण

जासं, सिवान : नगर के महादेवा स्थित जिला शिक्षा कार्यालय परिसर के सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारी को लेकर शिक्षा, चिकित्सा एवं आइसीडीएस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप डॉ. एसएस पांडेय के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग के कर्मियों ने दो पालियों में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में उम्र के हिसाब से छात्रों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाने एवं खिलाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया।

अगामी 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पूरे जिले में मनाया जाना है। उस दिन एक साल से लेकर पांच तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर, छह वर्ष से 19 वर्ष तक के छात्रों को स्कूल में कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय, डीपीओ सर्व शिक्षा समर बहादुर ¨सह, अमेरिका प्रसाद एवं सभी प्रखंडों की सीडीपीओ, बीईओ, बीआरपी, स्वास्थ केंद्र प्रभारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी