मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

सिवान। जिले में आगामी 26 मई को नौवें चरण से बसंतपुर एवं गोरेयाकोठी प्रखंड में होने वा

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 06:30 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 06:30 PM (IST)
मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

सिवान। जिले में आगामी 26 मई को नौवें चरण से बसंतपुर एवं गोरेयाकोठी प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव में प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों को बसंतपुर स्कूल परिसर में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के क्रम में मतदान के दिन आवश्यक सभी बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर राजकपूर ने बताया कि मतदान के दिन कई जानकारी ऐसी है जो प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों के लिए अहम है। जानकारी अगर नहीं होगी तो उन्हें कई परेशानी सामने आएगी। ऐसी स्थिति में हर चुनाव के पूर्व सभी को प्रशिक्षण के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक पंकज श्रीवास्तव, राजीव कुमार तिवारी, जयमंगल सिंह, ओमप्रकाश प्रसाद, दिलीप सिंह, विद्यार्थी जी, नवीन कुमार आदि की भूमिका सराहनीय है।

chat bot
आपका साथी