दारौंदा जंक्शन का आरक्षण काउंटर तकनीकी खराबी से एक सप्ताह से बाधित

दारौंदा जंक्शन पर आरक्षण काउंटर तकनीकी खराबी के चलते 2 अप्रैल से बाधित है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 10:59 PM (IST)
दारौंदा जंक्शन का आरक्षण काउंटर तकनीकी खराबी से एक सप्ताह से बाधित
दारौंदा जंक्शन का आरक्षण काउंटर तकनीकी खराबी से एक सप्ताह से बाधित

संसू, दारौंदा (सिवान) : दारौंदा जंक्शन पर आरक्षण काउंटर तकनीकी खराबी के चलते 2 अप्रैल से बाधित है। एक सप्ताह से आरक्षण टिकट नहीं मिलने यात्रियों का गुस्सा सोमवार को कर्मियों को झेलना पड़ा। सोमवार की सुबह रिजर्वेशन कराने पहुंचे मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार, रवि कुमार,अब्दुल कलाम, क्यामुद्दीन अंसारी, रंजीत कुमार मिश्रा, मनोज कुमार, धीरेंद्र कुमार, संजीत कुमार आदि का कहना है कि काउंटर पर खड़ा रहने बाद जब आरक्षण करने का समय हुआ तो कर्मचारी कहने लगे कि तकनीकी खराबी के चलते आज भी आरक्षण नहीं हो पाएगा। कर्मचारी ने बताया कि जबतक कंप्यूटर में आई तकनीकी खराबी दूर नहीं होगी आरक्षण का कार्य नहीं हो पाएगा। पदाधिकारियों की लापरवाही एवं मनमानी का खामियाजा यहां के यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। कई लोग सुबह से लाइन में खड़े होकर घर लौट गए या अन्यत्र टिकट कराने चले गए। इस संबंध में पूछे जाने पर स्टेशन के टिकट बुंकिग कर्मचारी रवींद्र यादव ने बताया कि इसे ठीक कराने को ले वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई है। ठीक होने पर ही आरक्षण का कार्य शुरू हो पाएगा। आरक्षण टिकट कराने आए राजू राय, वेद प्रकाश शर्मा, रमेंद्रनाथ श्रीवास्तव, विनोद सिंह, मुन्ना यादव, कादिर अहमद, कृष्णा यादव, मुकेश कुमार, धीरेंद्र कुमार आदि ने विभाग के विरुद्ध आक्रोश जताया।

chat bot
आपका साथी