देसी कट्टा के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

सिवान। असांव थाना की छापेमारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात सिघपुर गांव में छापेमारी कर एक देसी कट्टा व 180 लीटर शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारों की शिनाख्त थानाक्षेत्र के सिघपुर निवासी रुदल यादव महेश यादव व रंजन यादव के रूप में हुई। थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया कि गिरफ्तार सभी धंधेबाज कई सालों से शराब बनाकर बिक्री करने का कार्य करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:37 PM (IST)
देसी कट्टा के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार
देसी कट्टा के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

सिवान। असांव थाना की छापेमारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात सिघपुर गांव में छापेमारी कर एक देसी कट्टा व 180 लीटर शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारों की शिनाख्त थानाक्षेत्र के सिघपुर निवासी रुदल यादव, महेश यादव व रंजन यादव के रूप में हुई। थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया कि गिरफ्तार सभी धंधेबाज कई सालों से शराब बनाकर बिक्री करने का कार्य करते हैं। रुदल यादव शराब बनाकर नाव के सहारे सरयू नदी के समीप वाले क्षेत्र में बेचने का काम करता है और अवैध हथियार की खरीद फरोख्त में भी जुड़ा है। रुदल यादव का स्थायी घर उत्तर प्रदेश है। वह अपने ससुराल में परिवार के साथ रहता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की रात गुप्त सूचना मिली कि शराब धंधेबाज शराब लाकर अपने घर में रखे हुए है। इसी क्रम में छापेमारी कर तीनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी के क्रम में अंधेरे का फायदा उठाकर वहां मौजूद अन्य धंधेबाज भागने में सफल रहे। धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। फरार चल रहे अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी