केन्द्रीय विद्यालय में हुआ छात्र परिषद का गठन

सिवान । दारौदा प्रखंड के उजांय स्थित केन्द्रीय विद्यालय परिसर में गुरुवार को छात्र परिषद का गठन हु

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jul 2016 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2016 03:01 AM (IST)
केन्द्रीय विद्यालय में हुआ छात्र परिषद का गठन

सिवान । दारौदा प्रखंड के उजांय स्थित केन्द्रीय विद्यालय परिसर में गुरुवार को छात्र परिषद का गठन हुआ। केन्द्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग के निर्देश पर गोपालगंज केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य धर्मेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें विद्यालय के 52 छात्र- छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. बीएस मिश्रा ने कहा कि बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं। इन्हें अपने दायित्व के प्रति सजग रहना चाहिए। बच्चों को समभाव सद्भाव की भावना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी के साथ अच्छा व्यवहार ही इनकी पहचान बने। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डीके सिंह ने छात्र काउंसिल के सभी सदस्यों को अपनी-अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करने का निर्देश दिया। वरीय शिक्षक अभिमन्यु यादव ने कहा कि छात्र अपने जीवन में कल्याणकारी कमरें को पूरी कर अपनी राष्ट्र कर्तव्यों का पालन करने को कहा। इस अवसर पर गौरी शकर उच्च विद्यालय के प्राचार्य बिंदा प्रसाद मुख्य अतिथि थे। जिन्होंने छात्र परिषद के छात्रों की उच्जवल भविष्य की कामना की तथा छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षिका रीता पाण्डेय, मीरा पाण्डेय, नीतू सिंह, सविता कुमारी, प्रियंका पाल, पीयूष कुमार मिश्रा, विमलेश कुमार, मनोज कुमार, ललन राय, भरत सिंह, अभिषेक सिंह, बच्चा प्रसाद, ममता कुमारी, राजेश यादव, दिलीप प्रसाद सहित सैकड़ों छात्र एवं अभिभावक उपस्थिति थे।

chat bot
आपका साथी