आईएसआई से जुड़ने को युवक पर बनाया दबाव

सिवान । थाना क्षेत्र के गभीरार गांव में एक युवक ने गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा आईएसआई का एजे

By Edited By: Publish:Wed, 10 Aug 2016 03:07 AM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2016 03:07 AM (IST)
आईएसआई से जुड़ने को युवक पर बनाया दबाव

सिवान । थाना क्षेत्र के गभीरार गांव में एक युवक ने गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा आईएसआई का एजेंट बनने का आरोप लगाया है। ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है। युवक ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गभीरार गांव निवासी इमाम हसन अंसारी ने गांव के ही रसूल अंसारी पर आरोप लगाया कि वह आईएसआई ज्वाइन करने का दबाव दे रहा है। ऐसा नहीं करने वह अंजाम बुरा भुगतने की चेतावनी भी दी है। युवक ने एसपी सौरव कुमार शाह को दिए गए आवेदन में कहा है कि रसूल गांव के कई गरीब मुसलमान के बच्चों पर पैसे का प्रलोभर देकर आईएसआई में ज्वाइन कराने की बात कह रहा है। इमाम के आवेदन पर एसपी सौरव कुमार शाह ने थाना प्रभारी सरोज कुमार को जांच का निर्देश दिया। रसूल का आरोप है कि पैसा मांगने पर इमाम ने झूठी व मनगड़ंत आरोप उसके उपर मढ़ दिया है। उसने अपने उपर लगाए आरोप को झूठा व बेबुनियाद बताया। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना एसपी को दे जांच आरंभ कर दी है।

कहते हैं एसपी

मामले की जानकारी मिली है। स्थानीय थानाध्यक्ष को जांच के आदेश दिए गए हैं। पूछताछ चल रही है।

सौरव कुमार शाह

पुलिस अधीक्षक, सिवान

chat bot
आपका साथी