अधूरी है 45.54 लाख की दो स्वजल धारा योजना

सिवान । नौतन प्रखंड में दो पंचायतों में ग्रामीणों को एक दशक बाद भी शुद्ध पेयजल नसीब नहीं

By Edited By: Publish:Wed, 04 Nov 2015 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2015 07:04 PM (IST)
अधूरी है 45.54 लाख की  दो स्वजल धारा योजना

सिवान । नौतन प्रखंड में दो पंचायतों में ग्रामीणों को एक दशक बाद भी शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। स्वजल धारा योजना के तहत प्रखंड के नौतन पंचायत के नौतन प्रखंड मुख्यालय के पीछे 22.77 लाख की योजना आरंभ हुई। सतरह लाख तक लगभग कार्य हुआ। चहारदीवारी, बोरिंग हुआ, लेकिन पाइप बिछाने, जल सप्लाई, जेनरेटर तथा कई कार्य अभी अधूरे हैं। सीमित एवं पूर्व मुखिया के दाव पेंच एवं राशि के अभाव में यह योजना आज भी अधूरी है। ठीक यही स्वजल योजना मुरारपट्टी पंचायत के मुरारपट्टी गांव में यह योजना 22.77 लाख की लागत से 2004 में स्वीकृत हुआ। इस योजना में भी सतरह लाख की लागत से कार्य 400 फीट बोरिंग, चहारदीवारी, कमरा लग चुका है। एक दशक गुजर गए अभी तक दोनों योजना अधूरी पड़ी है। ग्रामीण अशुद्ध पेयजल पीने को विवश हैं।

स्वजल योजना के समिति के सचिव हरिलाल साह का कहना कि पाइप की कीमत अधिक हो गया है। प्राक्कलन राशि नहीं बढ़ाने के कारण राशि के अभाव में यह कार्य नहीं हो रहा है। विभाग में कई बार मांग हो चुकी है। राशि आने पर कार्य शीघ्र होगा।

chat bot
आपका साथी