जलजमाव व अतिक्रमण से परेशान हैं ग्रामीण

सिवान। गुठनी के तेनुआ मोड़ पर इतना अतिक्रमण हो गया है कि बरसात के मौसम में मोटरसाइकिल, सा

By Edited By: Publish:Sun, 31 Jul 2016 03:07 AM (IST) Updated:Sun, 31 Jul 2016 03:07 AM (IST)
जलजमाव व अतिक्रमण से परेशान हैं ग्रामीण

सिवान। गुठनी के तेनुआ मोड़ पर इतना अतिक्रमण हो गया है कि बरसात के मौसम में मोटरसाइकिल, साइकिल तथा कार आदि वाहनों को खड़ा कर सामान आदि खरीदने में काफी दिक्कत हो रही है। आने-जाने वाले राहगीरों में आक्रोश है। यहां तक कि पीडब्लूडी की जमीन में लोगों ने दुकाने खोल रखीं हैं। रोड के अगल-बगल ठेला लगा देते हैं, जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है। इसकी वजह आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं। हालांकि स्थानीय अंचलाधिकारी इसी रास्ते से अपने आवास से प्रत्येक दिन प्रखंड मुख्यालय आते-जाते हैं। इसके बावजूद अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में पूछने पर स्थानीय अंचलाधिकारी रामबचन राम ने बताया कि बहुत जल्द ही नोटिस देकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी