वाटर बूथ को ले स्थल निरीक्षण के लिए जंक्शन पहुंचे एसीएम

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के उप वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन सोमवार को जंक्शन पर लगने वाले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 09:16 PM (IST)
वाटर बूथ को ले स्थल निरीक्षण के लिए जंक्शन पहुंचे एसीएम
वाटर बूथ को ले स्थल निरीक्षण के लिए जंक्शन पहुंचे एसीएम

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के उप वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन सोमवार को जंक्शन पर लगने वाले वाटर बूथ को ले स्थल निरीक्षण को जंक्शन पहुंचे। वे दोपहर एक बजे ट्रेन संख्या 14006 डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस से पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। एसीएम ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर एमपीएएलडीएस फंड से वाटर बूथ लगाया जाना है, जिसके लिये स्थल का चयन किया गया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन का भी गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। साथ ही कमियों को दूर करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया। इसके बाद प्लेटफॉर्म के निरीक्षण के दौरान फूड स्टॉल, वाटर वें¨डग मशीन और पानी नल को देखा और कई निर्देश दिये। फूड स्टॉल वालों को साफ सफाई को लेकर सख्त हिदायत भी दी। उन्होंने आरक्षित और अनारक्षित काउंटर के साथ बाहरी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता विपिन यादव, एआरडब्लू राकेश कुमार, मंडल वाणिज्य निरीक्षक गणेश यादव, स्टेशन मास्टर के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी