तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत

तरवारा-सिवान मुख्य पथ पर रविवार की देर रात बाइक सवार दो लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत इलाज के क्रम में हो गई। जबकि दूसरा सदर अस्पताल में इलाजरत है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 09:14 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 09:14 PM (IST)
तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत
तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत

तरवारा-सिवान मुख्य पथ पर रविवार की देर रात बाइक सवार दो लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत इलाज के क्रम में हो गई। जबकि दूसरा सदर अस्पताल में इलाजरत है। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। जबकि कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। मृतक दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी संतोष ठाकुर बताया जाता है। जबकि घायल पचरुखी के नथनपुरा निवासी रवींद्र ठाकुर है। सोमवार को गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा के जानकी टोला निवासी गौतम ठाकुर के पुत्र संतोष ठाकुर सिवान में अपने साला रवींद्र ठाकुर के सैलून की दुकान में काम करते थे। रविवार की शाम दुकान बंद कर अपनी बाइक से साला रवींद्र ठाकुर के साथ पचरुखी के नथनपुरा जा रहे थे। इसी दौरान सहलौर गांव के हनुमान मंदिर के समीप एक तेज रफ्तार कार ने इनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के लिए दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां संतोष की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। इलाज के क्रम में संतोष ठाकुर (27) की मौत हो गई, जबकि रवींद्र ठाकुर का इलाज चल रहा है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। संतोष परिवार को चलाने वाला एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था, जिससे पूरा परिवार का पालन पोषण करता था। ऐसी स्थिति में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उसकी पत्नी, मां बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। अब कौन चलाएगा परिवार का खर्च, बच्चों की पढाई कैसे होगी पूरी आदि कह पत्नी का रो-रोकर बेसुध हो जा रही है। बच्चों के चेहरों को देकर उपस्थित भीड़ की आंखों में आंसू छलकने लगते है। पत्नी ¨सधु देवी, पुत्र प्रियांशु, पुत्री आंचल, रिया कुमारी आदि परिजनों के चीत्कार से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।

chat bot
आपका साथी