Siwan News: बच्चे को बेचने व खरीदने वाली महिलाएं गिरफ्तार, लाखों में करती थी सौदा; ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Siwan News Today सिवान के सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ पर किराए के मकान में रह रही एक महिला ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने ही बच्चे का सौदा बीस हजार में कर दिया। इसके बाद खरीदारी करने वाली महिला ने जब उस बच्चे का सौदा दो लाख रुपये में किसी दूसरे जगह किया तो महिला ने इसकी शिकायत थाने में की।

By Tarun Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Publish:Wed, 03 Apr 2024 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2024 04:46 PM (IST)
Siwan News: बच्चे को बेचने व खरीदने वाली महिलाएं गिरफ्तार, लाखों में करती थी सौदा; ऐसे हुआ मामले का खुलासा
बच्चे को बेचने व खरीदने वाली महिलाएं गिरफ्तार (जागरण)

HighLights

  • बच्चे को बेचने व खरीदने वाली महिलाएं गिरफ्तार
  • गरीबी के कारण बच्चे को 20 हजार में बेची थी मां
  • टीम गठित कर पुलिस ने बच्चे को किया बरामद

जागरण संवाददाता, सिवान। Siwan News: सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ पर किराए के मकान में रह रही एक महिला ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने ही बच्चे का सौदा बीस हजार में कर दिया। इसके बाद खरीदारी करने वाली महिला ने जब उस बच्चे का सौदा दो लाख रुपये में किसी दूसरे जगह किया तो महिला ने इसकी शिकायत थाने में की।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को बरामद कर लिया और उसकी मां और खरीद करने वाली महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल जाने वाली बच्चे की मां महादेवा थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी गुड्डू अली की पत्नी चांदनी परवीन और खरीदार मखदुम सराय में रहने वाली रिंकी देवी है। पुलिस ने बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार, चांदनी के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस कारण उसने अपने बच्चे का सौदा 20 हजार रुपये में मखदुम सराय में किराए पर रहने वाली रिंकी देवी से कर दिया। इसके बाद जब चांदनी को यह जानकारी मिली कि रिंकी उसके बच्चे को किसी दूसरी जगह दो लाख रुपये में बेचने की तैयारी में है तो उसने इसकी शिकायत सराय थाना में की। सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में दो महिला को गिरफ्तार किया गया है।

इसमें मखदुम सराय में रहने वाली रिंकी देवी व चकिया गांव की चांदनी परवीन शामिल है। पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि गरीबी के कारण बीस हजार में अपने पुत्र को रिंकी देवी को बेच दिया था। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसके पिता को सौंप दिया।

दोनों महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रिंकी देवी ने बच्चे की मां को बीस हजार रुपये दिया था, लेकिन चांदनी बच्चा नहीं दे रही थी। इसके बाद रिंकी जबरन बच्चे को अपने साथ लेकर चली गई और उसे किसी दूसरे के हाथ दो लाख में बेचने वाली थी।

ये भी पढ़ें

Shambhavi Choudhary: कितनी पढ़ी-लिखी हैं अशोक चौधरी की बेटी शांभवी? जानिए इनकी क्वालिफिकेशन; इस पद पर हैं तैनात

Rajesh Verma: कौन हैं खगड़िया से उम्मीदवार राजेश वर्मा? पैसे के मामले में काफी आगे; इस चुनाव में मिली थी जीत

chat bot
आपका साथी