किराना दुकान समेत तीन गुमटी में लगाई आग, 50 हजार की संपत्ति का नुकसान

सिवान। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर में शनिवार की देर रात शरारती तत्वों ने एक किराना दुकान समेत तीन गुमटी में आग लगा दी। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने इसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 11:46 PM (IST)
किराना दुकान समेत तीन गुमटी में लगाई आग, 50 हजार की संपत्ति का नुकसान
किराना दुकान समेत तीन गुमटी में लगाई आग, 50 हजार की संपत्ति का नुकसान

सिवान। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर में शनिवार की देर रात शरारती तत्वों ने एक किराना दुकान समेत तीन गुमटी में आग लगा दी। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने इसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। तीनों दुकानों में करीब पचास हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित दुकानदार ने थानेमें अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ आवेदन दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सरसर निवासी दिनेश भगत ने सरसर स्टेशन के समीप अपनी दुकान लगा रखी थी। देर रात करीब 12 बजे अचानक दुकान से आग की लपटें उठती दिखाई पड़ीं। यह देख स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। परंतु पूरी तरह से विफल रहे। देखते ही देखते दुकान व इसमें रखा सामान जल कर राख हो गया। दुकानदार के अनुसार इसमें परचून का सामान रखा हुआ था। वहीं सरसर बाजार में शरारती तत्वों नें राम आशीष भगत व शंभू राम की गुमटी में आग लगा दी जिससे गुमटी में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। इस घटना से तीनों दुकानदार पूरी तरह से आहत है। घटना के संबंध में तीनों दुकानदारों ने बताया कि बीती रात वह दुकान बंद कर चले गए थे। इसी बीच असामाजिक तत्वों ने उनकी दुकान में आग लगा दी। दुकान से आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग इकट्ठा हुए और आग लगने की सूचना दी।

chat bot
आपका साथी