अष्टयाम को ने निकली कलश यात्रा

सिवान। प्रखंड के उसरीबुजुर्ग पंचायत के लालनचक गाव स्थित जरती माई के प्रागंण में दो दिवसीय अष्टयाम

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 03:07 AM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 03:07 AM (IST)
अष्टयाम को ने निकली कलश यात्रा

सिवान। प्रखंड के उसरीबुजुर्ग पंचायत के लालनचक गाव स्थित जरती माई के प्रागंण में दो दिवसीय अष्टयाम व यज्ञ को लेकर सोमवार की सुबह गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा लालनचक गाव स्थित वाण गंगा (दाहा नदी) से जल भरकर धनौती स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय, माई राम मठीया, थनौती गाव होते हुए पुन: जरती माई स्थान लाया गया, जहा पंडित, अंकित पाडेय व दुर्गा पाडेय के नेतृत्व में मंत्रोचारण के साथ दो दिवसीय अष्टयाम व यज्ञ की शुभारंभ किया गया। यज्ञ के संचालक भीखम साह ने बताया कि प्रत्येक साल स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से काफी धूमधाम से इस दो दिवसीय अष्टयाम व यज्ञ तथा भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल साह, धीरेन्द्र ठाकुर, द्वारिका साह, स्वामीनाथ, किसुन जी पाडेय, चुमन साह, विक्रमा साह, चंद्रदेव साह, राजाराम साह, सतनदेव साह, भरत राम, सुखारी राम सहित सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल थे।

chat bot
आपका साथी