सिवान में जदयू की समीक्षा बैठक

टाउन हॉल में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जिला स्तर से लेकर पंचायत व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 11:16 PM (IST)
सिवान में जदयू की समीक्षा बैठक
सिवान में जदयू की समीक्षा बैठक

सिवान । टाउन हॉल में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जिला स्तर से लेकर पंचायत व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। साथ ही पार्टी के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का मूलमंत्र कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 243 सीटों पर पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की जहां-जहां सीटें लूज हुई हैं, वहां किन कारणों से हार हुई इसकी समीक्षा कर उसकी भरपाई के लिए निचले स्तर पर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। खाद्य नीति आयोग के अध्यक्ष विद्यानंदन विकल ने कहा कि अब प्रखंड स्तर से लेकर जिलास्तर के पार्टी कार्यकताओं की बात अधिकारी सुनेंगे। जो अपने पैड पर कुछ लिखकर देंगे उसपर कार्रवाई होगी। साथ ही कार्यालय में जाने पर सम्मान जनक व्यवहार अधिकारी करेंगे। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय मालाकार ने कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान आकृष्ट कराया। कार्यक्रम से जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, जदयू नेता अजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम, प्रवक्ता प्रो. अभय सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह उर्फ राजू, विजय वर्मा सहित कई नेताओं ने माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया और कार्यकर्ताओं को संबंधित किया। मौके पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह, हेमनारायण साह, विक्रम कुंवर एवं कमला कुशवाहा, राजेश्वर चौहान, मुन्ना पटेल, चंद्रकेतु सिंह, इंद्रदेव सिंह पटेल, मुर्तुजा अली कैसर, निकेश चंद्र तिवारी, सुनील कुमार, मोहन राजभर, नंद लाल राम, सुनील ठाकुर, बबलू चौहान, सुशीला देवी, प्रकाश चंद्र कुशवाहा सहित जिला स्तर से लेकर पंचायत व बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल थे।

कभी भी टूट सकता है गठबंधन : श्यामबहादुर

बड़हरिया विधानसभा के पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह ने कहा कि बीजेपी से गठबंधन के चलते जदयू को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। यह गठबंधन कभी भी टूट सकता है। ऐसे में उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव में बच्चा बाबा को कुछ बोलने के चलते हमारा चुनाव प्रभावित हुआ। लोगों ने माफी मांगने को बोला लेकिन मैं झुकने वाला नहीं था। हालांकि गठबंधन में टूट की बात को प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान नकार दिया।

chat bot
आपका साथी