चोरी की घटना में गिरफ्तारी नहीं होने पर पुजारी ने की भूख हड़ताल

थाना क्षेत्र के गौरा गांव स्थित श्रीश्री चंदेश्वर शिव मंदिर में शनिवार की रात बदमाशों द्वारा चोरी ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 05:55 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 05:55 PM (IST)
चोरी की घटना में गिरफ्तारी नहीं होने पर पुजारी ने की भूख हड़ताल
चोरी की घटना में गिरफ्तारी नहीं होने पर पुजारी ने की भूख हड़ताल

सिवान। थाना क्षेत्र के गौरा गांव स्थित श्रीश्री चंदेश्वर शिव मंदिर में शनिवार की रात बदमाशों द्वारा मंदिर के पुजारी को चाकू का भय दिखाकर मंदिर में तोड़फोड़ के साथ नकद सहित हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी हुई थी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पुजारी मंदिर के चौखट पर भूख हड़ताल पर बैठ गए। उनका कहना है पुलिस जब तक चोरों की गिरफ्तारी कर नहीं कर लेती मंदिर का ताला नहीं खुलेगा और पूजा-पाठ भी नहीं होगी। ज्ञात हो कि 26 जनवरी की रात शिव मंदिर में हजारों की चोरी की गई थी। चोरी के विरोध में 27 जनवरी की सुबह ग्रामीण उपेंद्र कुमार ¨सह, कन्हैया ¨सह,रामानंद ¨सह, नवीन कुमार ¨सह, अमित ¨सह, राजेश ¨सह, शंभू ¨सह, योगेंद्र ¨सह,राजू ¨सह, राम सागर ¨सह, प्रदीप कुमार ¨सह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ हंगामा एवं प्रदर्शन किया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी