सर्वर स्लो रहने से इपिक कार्ड बनाने में लोगों को हो रही परेशानी

चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 07:53 PM (IST)
सर्वर स्लो रहने से इपिक कार्ड बनाने में लोगों को हो रही परेशानी
सर्वर स्लो रहने से इपिक कार्ड बनाने में लोगों को हो रही परेशानी

संस, महाराजगंज (सिवान) : चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद लोग अनुमंडल कार्यालय में कर्मी इपिक कार्ड बनाने में जुट गए हैं। इसके लिए रोज काउंटर पर भीड़ उमड़ रही है। चार्जेबल इपिक कार्ड निर्माण के संचालक पवन सिंह द्वारा बताया गया कि सर्वर डाउन होने के कारण इपिक निर्माण कार्ड में देरी होती है, जिससे आम जनता एवं मुझे भी परेशानी होती है। संचालक ने बताया कि एक माह के लिए इलेक्शन कमिशन द्वारा सिन लिक बंद कर दिया गया था, इससे कार्ड नहीं बन पाया। अब 12 मई को चुनाव है, इसमें नए वोटर को इपिक कार्ड की जरूरत है। सर्वर अच्छा काम करेगा तो कोई परेशानी होने की संभावना उत्पन्न नहीं होगी।उन्होंने बताया कि अगर किसी वजह से वोटर आइडी कार्ड चुनाव तक न पहुंचे या अगर किसी एक जगह से दूसरी जगह वोटर शिफ्ट हो गए हैं और नया वोटर आइडी कार्ड नहीं मिला है तो ऐसा नहीं है कि मतदान से वंचित रहना पड़ेगा। वोटर ऑनलाइन यह पता कर सकते हैं कि नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं और अगर नाम वोटर लिस्ट में है तो ऑनलाइन ही मतदाता सूचना पर्ची का प्रिट निकालकर किसी अन्य फोटो आइडी प्रूफ के साथ वोट डाला जा सकता है।

------

एनसीसी क्रेडिट के साथ छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

संसू, मैरवा (सिवान) : हरिराम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने एनसीसी कैडेट्स के नेतृत्व में मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली। यह रैली विद्यालय परिसर से गुठनी मोड़, मेन रोड, स्टेशन चौक, थाना रोड, मझौली रोड होकर गुजरी। छात्र-छात्राएं हाथों में बैनर और तख्तियां लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारे लगा रहे थे।वे 12 मई को लोकसभा चुनाव में होने वाले मतदान में शामिल होने की अपील कर रहे थे। इसे जागरूकता रैली में प्रधानाध्यापक दयानंद सिंह, एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट रमेश चंद प्रभात, शिक्षक संजय कुमार, धीरज कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश, रोहित कुमार शर्मा, बलराम उपाध्याय समेत कई शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे। इस मतदाता जागरुकता रैली का नेतृत्व एनसीसी ट्रूप सं. 216 के कैडेट्स कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी