पीअसरएस ने किया योगदान

सिवान। रघुनाथपुर प्रखंड के छह पंचायतों में पंचायत रोजगार सेवको ने लंबे हड़ताल के बाद पंचायतों

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 03:06 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 03:06 AM (IST)
पीअसरएस ने किया योगदान

सिवान। रघुनाथपुर प्रखंड के छह पंचायतों में पंचायत रोजगार सेवको ने लंबे हड़ताल के बाद पंचायतों में योगदान किया। जिनमें नसजिर हुसैन, बृजबिहारी सिंह, नवल किशोर सिंह, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव व संतोष कुमार शामिल हैं। यह रोजगार सेवक नौ माह बाद लंबे हडताल के बाद काम पर लौटे हैं।

chat bot
आपका साथी