सड़क पर बह रहा नल-जल का पानी, लोगों को परेशानी

प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 12 में कौड़िया मध्य विद्यालय के पास करीब दो माह से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:19 AM (IST)
सड़क पर बह रहा नल-जल का पानी, लोगों को परेशानी
सड़क पर बह रहा नल-जल का पानी, लोगों को परेशानी

संसू, भगवानपुर (सिवान) : प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 12 में कौड़िया मध्य विद्यालय के पास करीब दो माह से नल जल का पाइप फटने से पानी सड़क पर गिर रहा है। पानी से सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुका है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रत्येक वार्ड में 13 लाख से लेकर 16 लाख तक रुपया खर्च कर रही है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों व संवेदकों के मिलीभगत से धरातल पर नल जल का सपना दम तोड़ती नजर आ रही है। चूंकि नल जल के निर्माण कार्यो में मानक को दरकिनार करके के सप्लाई के लिए बिछाए गए पाइप उच्च कोटि के नहीं होने के कारण बार-बार पाइप फटने की शिकायत आम हो गई है। बताते चलें कि वार्ड संख्या 12 में लगभग 13 लाख रुपये खर्च करके 155 घरों में शुद्ध पे जल की आपूर्ति के लिए पाइप बिछाई गई है, लेकिन पाइप फटने से शुद्ध जल की आपूर्ति पर प्रश्न चिह्न लग गया है। स्थानीय लोगों की माने तो इस नल जल के निर्माण में पैसे की बंदरबांट किया गया है, जिसका नतीजा हुआ है कि जगह-जगह पाइप फट जा रहा है। पाइप के फटने से आक्रोशित ग्रामीणों में रामकिशोर सिंह, धीरज मिश्रा, अवधकिशोर सिंह, शशिभूषण ओझा, सरल ठाकुर, रोहित मिश्रा, विद्या ओझा, सुनील कुमार, अमितेश कुमार ने बताया कि फटे पाइप को बदलने के लिए कई बार स्थानीय मुखिया व वार्ड सदस्य से कहा गया है, लेकिन कोई भी प्रतिनिधि सुनने को तैयार नहीं है। शिकायत के बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस संबंध में बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत अब तक नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कराकर जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ठीक करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी