पंचायत चुनावों की तैयारी के बीच बढ़ी चुनावी सरगर्मी

सिवान। अभी हाल में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव के बाद त्योहार संपन्न होने केबाद से क्षेत्र में हो

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 05:35 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 05:35 PM (IST)
पंचायत चुनावों की तैयारी के बीच बढ़ी चुनावी सरगर्मी

सिवान। अभी हाल में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव के बाद त्योहार संपन्न होने केबाद से क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी में लोग अभी से जुट गए हैं। ऐसा मानना है कि कई दबंग प्रवृत्ति के ऐसे लोग है जो अपने एवं अपने पड़ोस के पंचायत का प्रतिनिधित्व करने का मन बना लिये हैं. हालाकि चुनाव 2016 के फरवरी बाद होना है लेकिन गाव कस्बों में राजनीतिक बातों को अधिक तवज्जों मिलने एवं लोगों की दिलचस्पी देखते हुए कई लोग चुनाव लड़ने की घोषणा तक कर चुके हैं। मुखिया, सरपंच एवं पंचायत समिति पद की उम्मीदवारी पेश करने के साथ-साथ लोगों से सहयोग करने की अपील करते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस बार पंचायतों में विभिन्न पद के होने वाले चुनाव में जातीय समीकरण एवं आरक्षण का हिसाब किताब पिछली बार से अलग होगा, फिर भी इस पद के इच्छुक उम्मीदवार अपने-अपने दावेदारी अभी से पेश कर चुनावी हलचल को हवा दे रहे हैं। पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त होने के कारण महिलाएं भी चुनाव की तैयारी कर रही हैं। कई ऐसी महिलाएं हैं जो अभी से गाव व पंचायत के बीच जाकर लोगों से जनसंपर्क साध रही हैं तथा खुद के द्वारा चुनाव लड़े जाने की बात लोगों से बता रही हैं।

chat bot
आपका साथी