नकली डाबर के तेल व रैपर बरामद

सिवान। महाराजगंज शहर के सिहौता बंगरा नई बस्ती स्थित एक दुकान से शुक्रवार की देर शाम छापे

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 05:18 PM (IST)
नकली डाबर के तेल व रैपर बरामद

सिवान। महाराजगंज शहर के सिहौता बंगरा नई बस्ती स्थित एक दुकान से शुक्रवार की देर शाम छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में डाबर कंपनी के नकली तेल व रैपर बरामद किए। छापेमारी में पुलिस को 54 एमएल 485 के नकली डाबर आंवला तेल एवं 11975 रैपर जब्त किए गए। छापेमारी के दौरान दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में कम्पनी के प्रमुख जाचकर्ता कुमार दयाशकर ने बताया कि कम्पनी को यह सूचना मिली कि महाराजगंज शहर के सिहौता बंगरा नई बस्ती स्थित दुकानदार जो गोरेयाकोठी थाने के सरारी गाव का सुभाष कुमार है। वह अपने दुकान में डाबर आंवला तेल तथा रैपर रखा है। उसके बाद उस दुकान पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि कंपनी के नाम पर उक्त बोतल पर नकली रैपर लगाकर बिक्री का काम दुकानदार द्वारा किया जाता था। जिससे कम्पनी की बदनामी हो रही थी। उन्होंने बताया कि 54 एमएल की 485 बोतलों की कीमत बाजार में लाखों रुपए है। इन नकली बोतलों एवं रैपर की जाच के लिए कम्पनी के प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।

इस संबंध में प्रमुख जाचकर्ता के आवेदन पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी