महावीरी मेला को लेकर शाति समिति की बैठक

सिवान । बड़हरिया थकना के रोहरा गाव में महावीरी मेला को लेकर शाति समिति की बैठक हुई।

By Edited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 02:55 AM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 02:55 AM (IST)
महावीरी मेला को लेकर शाति समिति की बैठक

सिवान । बड़हरिया थकना के रोहरा गाव में महावीरी मेला को लेकर शाति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र ने की। अंचलाधिकारी वकील सिंह ने कहा कि मेला में डीजे व आर्केस्ट्रा नहीं बजेगा। अश्लील गीत भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगो से कहा कि महावीरी मेला में सरकारी निर्देशों का पालन होना चाहिए। मेला में शराब पीने व पिलाने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उपस्थित लोगो से अधिकारियों ने अपील की कि शाति व सद्भाव के साथ मेला लगाएं। प्रशासन पूर्ण रूप से सहयोग करेगा।

chat bot
आपका साथी