19 से जमा होंगे मैट्रिक के परीक्षा फॉर्म

सिवान। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सत्र 2019 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:17 PM (IST)
19 से जमा होंगे मैट्रिक के परीक्षा फॉर्म
19 से जमा होंगे मैट्रिक के परीक्षा फॉर्म

सिवान। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सत्र 2019 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने व शुल्क जमा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मैट्रिक परीक्षा के लिए शुक्रवार से मंगलवार तक व इंटर के लिए 20 से 25 सितंबर तक स्कूल व कॉलेज प्रबंधनों द्वारा छात्रों को परीक्षा फॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने बताया कि डाउनलोड फॉर्म प्रधानाचार्य हस्ताक्षर और मुहर के साथ छात्रों को देंगे। छात्र फॉर्म को ऑफलाइन भरेंगे। 2019 के नियमित, स्वतंत्र, बेटरमेंट, कंपार्टमेंटल व एकल विषय अंग्रेजी की परीक्षा में शामिल होने वाले मैट्रिक परिक्षार्थियों के फॉर्म विद्यालय समिति की बेबसाइट पर 19 से 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा किया जा सकेगा। इंटर का परीक्षा फॉर्म व शुल्क 25 से 1 अक्टूबर तक जमा किया जाएगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ई- चालान से होगा। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैं¨कग के माध्यम से किसी भी स्थिति में परीक्षा शुल्क स्वीकार नही किया जायेगा। डीईओ ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरस्तरीय विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिया गया है। शुक्रवार से स्कूल प्रशासन के द्वारा परीक्षा फॉर्म को डाउनलोड किया जा रहा है। फॉर्म के लिए शुल्क का जो निर्धारण किया गया है वहीं लेना है। अधिक शुल्क लेने वाले विद्यालयों के शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी