भाकपा माले ने शहर में निकाला शांति सद्भावना मार्च

दिल्ली में जारी हिसा व नफरत की राजनीति के खिलाफ शुक्रवार को भाकपा- माले ने शहर में शांति सछ्वावना मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 09:45 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 06:18 AM (IST)
भाकपा माले ने शहर में निकाला शांति सद्भावना मार्च
भाकपा माले ने शहर में निकाला शांति सद्भावना मार्च

सिवान । दिल्ली में जारी हिसा व नफरत की राजनीति के खिलाफ शुक्रवार को भाकपा- माले ने शहर में शांति सछ्वावना मार्च निकाला। शांति सछ्वावना मार्च खुरमाबाद स्थित जिला कार्यालय से निकलकर गोपालगंज मोड़, पटेल चौक, जेपी चौक, दरबार रोड, अस्पताल मोड़ होते हुए बबुनिया मोड़ पहुंचा। बबुनिया मोड़ से पुन: जेपी चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले केंद्रीय कमेटी के सदस्य व जिला सचिव नैमुद्दीन अंसारी व जयशंकर पंड़ित ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षा- रोजगार देने और महंगाई रोकने में विफल भाजपा अब पुराने रोजगार में लगी है, लेकिन देश के छात्र-नौजवान अब इस झांसे में नहीं आने वाले हैं। 3 मार्च को दिल्ली संसद मार्च में आइसा-इनौस के नेतृत्व में हजारों छात्र-नौजवान जाएंगे और मोदी, अमित शाह से शिक्षा-रोजगार की मांग करेंगे। सभा को उमेश प्रसाद, पूर्व जिला पार्षद योगेंद्र यादव, उपेंद्र गोड़, उप प्रमुख मुन्ना गुप्ता, सोहिला गुप्ता, आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर इंसाफ मंच के शहीद अहमद, इसरार अहमद, लालबाबु मियां, प्रदीप कुशवाहा, गुड्डू मिश्रा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी