बैठक में डीएम ने पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

सिवान। समाहरणालय में सोमवार को जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारिय

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 02:50 AM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 02:50 AM (IST)
बैठक में डीएम ने पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश

सिवान। समाहरणालय में सोमवार को जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सीडब्ज्यूजेसी-एमजेसी जिला मुख्यालय जल्द से जल्द उपलबध करा दें। डीजल अनुदान की राशि को निकासी और वितरण में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया। सामाजिक सुरक्षा के पेंशन लाभार्थियों का अकाउंट एवं आधार सीडिंग काम में तेजी लाने का निर्देश डीएम ने सभी अधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने प्रखंडों में आगामी पर्व-त्योहार को लेकर शाति समिति की बैठक तथा तमाम तैयारियों को लेकर समीक्षा करेंगे। भूमिहीन विद्यालय, पंचायत चुनाव खर्च, कैश बुक आदि बिंदुओं पर भी निदेश दिया गया।

chat bot
आपका साथी