सरकार से नाराज समन्वयक दीवार लेखन कर जताएंगे विरोध

सिवान: बिहार राज्य साक्षरता प्रेरक व समन्वयक संघ की बैठक गुरुवार को गांधी मैदान परिसर में जिलाध्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 05:28 PM (IST)
सरकार से नाराज समन्वयक दीवार लेखन कर जताएंगे विरोध
सरकार से नाराज समन्वयक दीवार लेखन कर जताएंगे विरोध

सिवान: बिहार राज्य साक्षरता प्रेरक व समन्वयक संघ की बैठक गुरुवार को गांधी मैदान परिसर में जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर एनडीए सरकार को हटाने के लिए प्रत्येक पंचायत में दीवार लेखन का कार्य करने का निर्णय लिया गया। संघ के प्रदेश प्रवक्ता ऋषिदेव साह ने कहा कि बिहार सरकार के पत्रांक 402, दो मार्च 2011 तथा सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना 1501, 21 अगस्त 2015 के द्वारा प्रेरक व समन्वयकों को नियमित करने के लिए आदेश जारी किया गया था। आदेश के बाद राज्य सरकार अपने वादे से मुकर गई। इसके चलते प्रेरक व समन्वयक बेरोजगार हो गए। बिहार के सभी प्रेरक व समन्वयक जिस तरह शराबबंदी, दहेज प्रथा, उन्मूलन एवं बाल विवाह को सफल बनाने के लिए दीवार लेखन एवं प्रचार-प्रसार किया। साथ ही घर-घर दस्तक देकर जागरूक करने का कार्य किया। उसी प्रकार बिहार के एनडीए सरकार को हटाने के लिए प्रेरक व समन्वयक दीवार लेखन एवं घर-घर दस्तक देने का का काम करेंगे। पिछले दिनों पांच राज्यों में चुनाव के दौरान दीवार लेखन से ही एनडीए सरकार को हार का सामना करना पड़ा। एनडीए सरकार के खिलाफ छह प्रकार का स्लोग्न तैयार किया गया है। न तीर से न तलवार से,एनडीए सरकार हारेगी प्रेरकों की वार से, हमसब ने यह ठाना है, बिहार से एनडीए सरकार को हटाना है आदि प्रमुख है। मौके पर दयाशंकर मिश्र, निर्भय तिवारी, देवेंद्र ¨सह, जयमाला कुमारी, सरिता कुमारी, मधुमाला कुमारी, दीपक साह, हरेराम मांझी, कुमारी प्रिया, ¨रकू कुमारी, रामानंद यादव, सिदेश्वर ¨सह, शलेंद्र ¨सह, आनंद पांडेय, मनोज पंडित, संजय कुमार, खुर्शीद अनवर

सहित कई प्रेरक व समन्वयक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी