चुनाव प्रचार में दिख रहा शराब बंदी का असर

सिवान। दारौंदा में त्रिस्तरीय पंचायत के चौथे चरण में 6 मई को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 05:03 PM (IST)
चुनाव प्रचार में दिख रहा शराब बंदी का असर

सिवान। दारौंदा में त्रिस्तरीय पंचायत के चौथे चरण में 6 मई को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में हो रहे प्रचार प्रसार में पूर्ण शराब बंदी का असर दिखाई देने लगा है। शराबबंदी का ही असर है कि प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में बिना किसी परेशानी के सुबह शाम यहां तक की देर रात तक भ्रमण कर रहे हैं। हालात अब यह है कि जहां एक तरफ पिछले सभी चुनाव में प्रत्याशी मतदाताओं को शराब का प्रलोभन देते थे अब उसके जगह सर्मथक एवं वोटरो को ठंडा एवं लस्सी पिला रहे हैं। छोटे गाव के दुकान से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक प्रत्याशियों के साथ ठंडा लस्सी चाय आदि पीने पिलाने की सिलसिला सुबह से देर शाम तक देखा जा रहा है। इसी प्रकार शराब बंदी होने से महिला प्रत्याशी बेखौफ अपने महिला सर्मथकों के साथ क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान कर रही हैं। पिछले पंचायत चुनाव में महिला प्रत्याशियों को पुरुष सर्मथकों के साथ घूृमना आवश्यक समझते थे। अब ऐसी बात नहीं रह गयी है। शराब बंदी होने से सबसे अधिक महिलाओं में काफी खुशी देखी जा रही है। प्रखंड के विभिन्न गाव जहां शराब बेचने एवं पीने वालों के चलते राहगीर परेशान थे । खास कर स्कूल एवं कालेज में पढ़ने जाने वाले छात्राओं को शराबियों से परेशानी होती थी। अब पूर्ण शराब बंदी ने पूरे माहौल को बदल दिया है। अब महिलाएं भी अपने को सुरक्षित महसूस करने लगी है । महिला प्रत्याशियों का कहना है कि चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान अब कोई शराबी नहीं मिलता है इस कारण समाज के हर वर्ग में काफी खुशी देखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी