एनएच दोहरीकरण कार्य में लगे मजदूर की मौत

सिवान । थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर एक मजदूर की मौत पुल से गिरने के चलत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 03:03 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 03:03 AM (IST)
एनएच दोहरीकरण कार्य में लगे मजदूर की मौत
एनएच दोहरीकरण कार्य में लगे मजदूर की मौत

सिवान । थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर एक मजदूर की मौत पुल से गिरने के चलते हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मजदूर कोलकाता का रहने वाला सुभाष मंडल बताया जाता है। समाचार प्रेषण तक इस घटना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मजदूर के घर वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। मृतक के परिजनों के आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। इधर घटना के बाद सड़क निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारी एवं एनएचआई के अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। साथ ही मजदूर के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया।

सड़क के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पचरुखी प्रखंड के नारायणपुर गांव के समीप चैनल नंबर 52+270 के पास एनएच के चल रहे दोहरीकरण कार्य को लेकर सड़क बंद होने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि हमलोगों के लिए आने-जाने की रास्ता यहां पर था। लेकिन सड़क निर्माण के कारण रास्ता बंद है। जिसको लेकर हमलोग सड़क की मांग कर रहे है। इसके लिए ग्रामीण जिला पदाधिकारी एवं एनएचआई को लिखित आवेदन भी दिया है।

chat bot
आपका साथी