पदाधिकारियों ने किया बूथों का निरीक्षण

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार संजीव तथा बीसीओ शशिकांत कुमार ने बुधवार को दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों ने बूथों पर मौजूद बुनियादी सुविधाओं की जांच की तथा संबंधित पदाधिकारियों का कई परामर्श दिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:00 PM (IST)
पदाधिकारियों ने किया बूथों का निरीक्षण
पदाधिकारियों ने किया बूथों का निरीक्षण

सिवान । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार संजीव तथा बीसीओ शशिकांत कुमार ने बुधवार को दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। पदाधिकारियों ने बूथों पर मौजूद बुनियादी सुविधाओं की जांच की तथा संबंधित पदाधिकारियों का कई परामर्श दिए। बीईओ ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौलनापुर के बूथ सं.161, 162 , उत्क्रमित मध्य विद्यालय लहेजी के बूथ सं. 163, 163 क, शहरकोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ सं. 164 , 165, प्राथमिक विद्यालय कन्हौली के बूथ सं. 166, 166 क, 167, 167 क, उत्क्रमित उच्च विद्यालय उसरी के बूथ सं. 168, 168 क , बसंतपुर के सिपाह मकतब के बूथ सं. 192 , 192 क , 193 , 193 क , आदर्श मध्य विद्यालय बसंतपुर 196 , 196 क , 197 समेत दर्जनों बूथ का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर बीआरपी बृजकिशोर प्रसाद तथा मो. क्यामुद्दीन मौजूद थे।

----

महिला मतदाताओं को ईवीएम का दिया गया प्रशिक्षण

संसू, बसंतपुर (सिवान) : प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीईओ कुमार संजीव तथा बीसीओ शशिकांत कुमार ने महिला मतदाताओं को ईवीएम से मतदान करने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने मतदान के सभी प्रक्रिया से अवगत कराया तथा शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। इस मौके पर मो. क्यामुद्दीन, सुधीर कुमार, विजय विकास, बृजकिशोर प्रसाद, संगीता देवी, हसबुन खातून, इंदु देवी, ममता देवी, अमजद आलम, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

----

चुनाव से दो दिन पूर्व बूथों को सैनिटाइज कराने का निर्देश

संसू, भगवानपुर हाट (सिवान) : बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में चुनाव तिथि से दो दिन पूर्व सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज कराने की जिम्मेदारी पंचायतों में तैनात किसान सलाहकारों को पत्र निर्गत कर सौंपी है। उन्होंने अपने पत्र में यह कहा है कि सभी किसान सलाहकार अपने-अपने कार्य क्षेत्र वाले पंचायतों के सभी बूथों को एक नवंबर को पूरी सैनिटाइज जरूर करा दें। उन्होंने कहा कि कोविड 19 से बचाव के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखने के उद्देश्य से कम से कम 6 फीट की दूरी पर गोल सर्किल जरूर बनाएं ताकि मतदाता उसी घेरा में खड़ा रहे। प्रखंड चुनाव कार्यालय से निर्गत पत्र की प्रतिलिपि प्रखंड कृषि पदाधिकारी को भी भेज आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है।

----------------------

दो आदर्श बूथ व दो पिक बूथ बनाए गए

संसू, भगवानपुर हाट (सिवान) : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र भवन में अवस्थित दो मतदान केंद्र 255 तथा 256,को आदर्श बूथ का दर्जा दिया गया है। पिक बूथ संख्या 310 पर 749 तथा 311 पर 852 मतदाता हैं, जहां सिर्फ महिला चुनाव कर्मी ही होगी।

chat bot
आपका साथी