अमीर-गरीब के बीच की दूरी को कम करता है दावत-ए-इफ्तार

सिवान । जिला मुख्यालय समेत विभिन्न जगहों पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें रोजेदार समेत काफी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 08:51 PM (IST)
अमीर-गरीब के बीच की दूरी को कम करता है दावत-ए-इफ्तार
अमीर-गरीब के बीच की दूरी को कम करता है दावत-ए-इफ्तार

सिवान । जिला मुख्यालय समेत विभिन्न जगहों पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें रोजेदार समेत काफी संख्या बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सिवान जिला मुख्यालय के केनरा बैंक के मुख्य शाखा में इ़फ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक रत्नेश कुमार ने बताया कि रमजान का महीना बड़ा ही पवित्र होता है। इफ्तार पार्टी के माध्यम से सामाजिक एवं धार्मिक सौहार्द पैदा होता है।

इस मौके पर जीरादेई विधायक रमेश ¨सह कुशवाहा, विधान पार्षद टुना पांडेय, अमरेंद्र कुमार, जयकिशन कुमार सहित काफी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे। वहीं महाराजगंज मुख्यालय स्थित आरबीजीआर महाविद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय संयोजक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा के द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के काफी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। इस मौके पर असगर अली उ़र्फ मस्तान बाबा ने इफ्तार पार्टी के माध्यम से पूरे देश में आपसी सौहार्द बनाए रखने का तथा एक-दूसरे से गले मिल ईद की खुशियां मनाने की अपील की। उन्होने कहा कि दावत-ए-इफ्तार अमीर-गरीब की खाई को पाटती है। उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में जो भी सवाब रोजेदारों को मिला है सभी रोजेदार हमारे देश की उन्नति के लिए दुआ करें। इस मौके पर काफी संख्या में लोग शामिल थे। वहीं डीबीडीटी और रंग सूट की तरफ़ से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 से •ा्यादा लोगों ने अफतार किया । खास मेहमानों में पूर्व सांसद के बेटे ओसामा सहाब , मैरवा परखंड के प्रमुख धनंजय कुस्वाहा ,डॉ. इमरान , डॉ. अब्दुल कलाम थे। रंग सूट के मालिक अताउल्लाह खान और डीबीडीटी के मेंबर्स साहिल मक़सूद ,नेमत खान, मेराज अहमद ,राजा कुमार,शानू शरफ ने धन्याद किया।

इफ्तार में उमड़े रोजेदार

हसनपुरा (सिवान) : प्रखंड के पकड़ी पंचायत के मुखिया सह प्रखंड अध्यक्ष अनूप मिश्र ने अपने आवास महुअल महाल में गुरुवार की शाम दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड पकड़ी, महुअल महाल, डीबी तथा शेखपुरवा गांव के सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए। इस दौरान मुखिया ने बताया कि आपसी सौहार्द एवं दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि रमजान माह में रोजेदारों को इफ्तार कराने से शबाब एवं मन को शकुन मिलता है। इस मौके पर अजीज मियां, उस्मान मियां, सोबराती मियां, शहीद मियां, जमाल मियां, खुशमहमद, जलील मियां, रहमत मियां, किस्मत मियां, उप मुखिया पारस पंडित, राजेंद्र पांडेय, रघुनाथ साह, भरत पांडेय, रवींद्र यादव, सुभाष मांझी, नंदकिशोर ¨सह तथा मनन मिश्र सहित सैकड़ों रोजेदार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी