ईद मिलादुन्नबी पर आज निकलेंगे भव्य जुलूस

सिवान । पूरे जिले में इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद (स.) के जन्म दिन की खुशियां मुस्लिम सम

By Edited By: Publish:Thu, 24 Dec 2015 03:05 AM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2015 03:05 AM (IST)
ईद मिलादुन्नबी पर आज निकलेंगे भव्य जुलूस

सिवान । पूरे जिले में इस्लाम के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद (स.) के जन्म दिन की खुशियां मुस्लिम समाज बढ़चढ़ कर मनाएगा। इसे लेकर जुमेरात की जगह-जगह अलग-अलग आयोजन होंगे। शहर में जहां दिन में भव्य झाकी व जुलूस निकाला जाएगा वहीं देहात में भी दिन के साथ रात में भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर खुशियां मनाई जाएंगी। जिला मुख्यालय समेत हसनपुरा, मैरवा, बड़हरिया, लकड़ी नबीगंज, गुठनी आदि प्रखंडों में भव्य जुलूस निकाली जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। जुलूस को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन भी पूरी तैयारी कर ली है। जगह-जगह पुलिस बल की तैनात की जाएगी तथा शरारती तत्वों पर नजर रखा जाएगा।

सिवान शहर में पुरानी किला मैदान में शहर के हर मुहल्ले व अगल-बगल की बस्ती व गांव यथा चकिया, बिन्दुसार, मोहीउद्दीनपुर, सलोनेपुर, छाता, बख्तियार, चांप आदि गांवों का जुलूस पहुंचेगा। पुरानी किला मैदान से बड़े जुलूस के शक्ल में मौलाना सबीहुल कादरी के नेतृत्व में जुलूस सराय मोड़ से तेलहट्टा होते हुए चौक मस्जिद के पीछे से कागजी मुहल्ला होते हुए रजिस्ट्री आफिस, राजेन्द्र पथ होकर दरबार मस्जिद के सामने से थाना रोड होते हुए हाफिजी चौक से 11वीं मस्जिद के मैदान में खत्म होगी। बुधवार को एसपी, डीएसपी, नगर व मुफस्सिल थाना पूरे रूट का जायजा लिया तथा पुरानी किला में स्थानीय लोगों के साथ शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए बैठक किया।

महाराजगंज झाकी शहर के पुरानी बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद से निकलकर शहर के विभिन्न मुहल्लों से होते हुए पुन: शाही मस्जिद पहुंचेगा जहा जलसा का आयोजन किया गया है। हसनपुरा, उसरी, अरंडा, विशम्भरापुर, शेखपुरा, रजनपुरा, निजामपुर, सरैंया, खाजेपुर, लहेजी, हुसैनगंज, मैरवा, बड़हरिया आदि प्रखंडों गांवों में जुलूस निकाले जाएंगे जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

गुठनी में चिश्तिया जामा मस्जिद से निकला जुलूस तेनुआ मोड़ और गुठनी चौराहा के रास्ते पुराने थाना, पनचौका तथा पूर्व मुखिया मो.यासीन के घर के रास्ते फिर मस्जिद तक पहुंचेगा। इसकी कयादत अब्बास हासमी व सदारत जाकिर हुसैन हासमी करेंगे। हाजी शौकत अंसारी व हाजी शमसाद अंसारी मेहमाने खुशुसी होंगे। आयोजन को लेकर पूरी तैयारी की गई है। बुधवार को इस बारे में बैठक हुई जिसमें मुखिया अफजल हुसैन, जाकिर हुसैन अंसारी, लाल मोहम्मद अंसारी, आस मोहम्मद अंसारी, किदवई आलम, हैदर आलम, मेराज आलम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी