गेट परीक्षा में हिमांशु को मिला ऑल इंडिया 12 व नीतीश को 1047 वां रैंक

परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया है। इससे परिजनों एवं शुभचितकों पर बच्चों की सफलता पर खुशी व्यक्त की है। ज्ञात हो कि मैरवा प्रखंड के इंग्लिश पंचायत क्षेत्र के शीतलपुरा गांव निवासी हिमांशु रंजन ने गेट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे उनके परिवार में खुशी व्याप्त है। मैकेनिकल इंजीनियरिग की पढ़ाई पूरी करने के बाद गेट परीक्षा 2019 में हिमांशु रंजन ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 12:03 AM (IST)
गेट परीक्षा में हिमांशु को मिला ऑल इंडिया 12 व नीतीश को 1047 वां रैंक
गेट परीक्षा में हिमांशु को मिला ऑल इंडिया 12 व नीतीश को 1047 वां रैंक

जाटी, सिवान : जिले के दो बच्चों ने गेट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। इससे परिजनों एवं शुभचितकों में खुशी का माहौल है। ज्ञात हो कि मैरवा प्रखंड के इंग्लिश पंचायत क्षेत्र के शीतलपुरा गांव निवासी हिमांशु रंजन ने गेट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे उनके परिवार में खुशी व्याप्त है। मैकेनिकल इंजीनियरिग की पढ़ाई पूरी करने के बाद गेट परीक्षा 2019 में हिमांशु रंजन ने 88.97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिजनों को गौरवांवित किया है। उसने इस परीक्षा में 940 स्कोर हासिल करते हुए ऑल इंडिया रैंक में 12 वां स्थान हासिल किया। बेटे की सफलता पर पिता अंजनी श्रीवास्तव और मां रेनु श्रीवास्तव काफी प्रसन्न हैं। हिमांशु के चाचा भास्कर श्रीवास्तव ने बताया कि हिमांशु ने हरिराम उच्च विद्यालय मैरवा से 2012 में मैट्रिक की परीक्षा 82 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता हासिल की। उसने 2014 में कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना से इंटर करने के बाद पहले ही प्रयास में जेईई की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। उसने गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से 2018 में मैकेनिकल इंजीनियरिग की पढ़ाई पूरी की और वर्ष 2019 में गेट परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन और परिजन को दिया। उसने बताया की यह सफलता सतत और कठिन परिश्रम से हासिल की है। उसकी सफलता पर जगदीश प्रसाद, मंजू श्रीवास्तव, आशीष रंजन, अंशु श्रीवास्तव, रविशंकर श्रीवास्तव, अनीता श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव समेत कई लोगों ने बधाई दी है। वहीं आंदर प्रखंड के असांव थाना क्षेत्र के सहसरांव गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र नीतीश कुमार सिंह ने आइआइटी गेट परीक्षा में 1047वां रैंक लगा जिले काका नाम रोशन किया है। वह हैदराबाद में रहकर इसकी तैयारी कर रहा था। शुक्रवार की देर संध्या रिजल्ट आने पर पूरे परिवार में खुशियां दौड़ गई।उसने अपनी सफलता का श्रेय छोटे दादा राजेंद्र सिंह, अपनी मां कृष्णावती देवी एवं अपने मामा सत्येंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह को दिया है। छात्र के पिता गांव में खेती करते हैं और इसी से बच्चों को पढ़ाते हैं। देवेंद्र सिंह, राकेश सिंह, डॉ. रवींद्र कुमार सिंह,शिवजी सिंह, अमरेंद्र सिंह, अविनाश सिंह सहित दर्जनों लोगों ने नीतीश को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी