वृद्धा की संदेहास्पद स्थिति में मौत

थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में रविवार सुबह एक वृद्धा की संदेहास्पद स्थिति में मौत ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 08:52 PM (IST)
वृद्धा की संदेहास्पद स्थिति में मौत
वृद्धा की संदेहास्पद स्थिति में मौत

सिवान : थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में रविवार सुबह एक वृद्धा की संदेहास्पद स्थिति में मौत शनिवार को हो गई। परिजनों ने वृद्धा के अधजले शव का दाह संस्कार साक्ष्य छुपाने की नीयत से कर दिया। मृत वृद्धा बलुआ गांव निवासी भुलेनी साहनी की विधवा तिलेशरी देवी (70) बताई जाती है। रविवार को गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब पूछताछ करनी चाही तो मृतका के पतोहू मंजू देवी ने बताया कि हमलोगों को पता ही नहीं चल सका कि आग कैसे लगी और उनकी मौत हो गई। महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर पूछताछ किया गया, इस मामले में अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि तिलेशरी के तीन बेटे विजय साहनी, विक्रम साहनी और विजाधर साहनी हैं।

chat bot
आपका साथी